टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के सलेक्शन को लेकर बेहद ही सचेत रहते हैं। गौतम गंभीर का मानना है कि, भारतीय टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए जो लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। इसी वजह से वह अक्सर ही मीडिया में यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि जो खिलाड़ी मौजूदा समय में प्रदर्शन नहीं कर रहा है उसे अतीत के प्रदर्शन के आधार पर कभी टीम में शामिल नहीं करना चाहिए। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इसी जिद की वजह से आज टीम इंडिया के दो होनहार खिलाड़ियों का कैरियर दाव पर लगा है।
Gautam Gambhir की वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक तरफ यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि, भारतीय चयनकर्ताओं को उन्हीं खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल करना चाहिए जो हालिया समय में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। लेकिन असल में ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और पृथ्वी शॉ इस समय बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं मगर इसके बावजूद इन्हें ड्रॉप किया जा रहा है।
ईशान किशन का बल्ला उगल रहा है आग
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग ले रहे हैं और इस दौरान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। ईशान किशन ने पहले बुची बाबू टूर्नामेंट, फिर दलीप ट्रॉफी व ईरानी कप और अब रणजी ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया है मगर इसके बावजूद इन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, अगर इसी तरह से मैनेजमेंट के द्वारा इस प्रतिभावान खिलाड़ी को ड्रॉप किया गया तो फिर वो दिन दूर नहीं जब ये खेल को विराम लगा दे।
पृथ्वी शॉ भी कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन
टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और अब इन्हें भारतीय टीम में मौका मिल पाना भी मुश्किल है। पृथ्वी डोमेस्टिक सर्किट में लगातार रन बना रहे हैं और इन्होंने काउंटी में भी ढेरों रन बनाए थे। हालांकि कुछ महीनों पहले यह कहा गया था कि, इन्हें इनकी खराब फिटनेस की वजह से बाहर किया गया है।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भारत ने नाम लिया वापस, BCCI ने लगाई मुहर, अब ये 8 टीमें खेलेगी ICC Champions Trophy