इन दिनों भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई हुई है और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद लग रहा है कि, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) भारतीय टीम एक दशक के बाद गवां सकती है।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) के लियए चुने गए खिलाड़ी लगातार फेल हो रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी तो जिम्बाब्वे की तरफ से खेलने लायक नहीं हैं।
BGT 2024-25 में बेहद बुरा है भारतीय टीम का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) इस समय 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ था। 26 दिसंबर से चौथा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निचले स्तर का है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 474 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के 2 विकेट 51 रनों के अंतर पर गिर चुके हैं और भारतीय टीम इस मैच में भी हारने के कगार पर खड़ी है।
BGT 2024-25 में फ्लॉप हुए ये 2 खिलाड़ी
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) के लिए चुना गया था। लेकन इस शृंखला में इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से इन्हें अब ट्रोल किया जा रहा है। मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज के 4 मैचों की 7 पारियों में 33.30 की खराब औसत और 4.07 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। ये इस समय भारतीय गेंदबाजी क्रम की सबसे कमजोर कड़ी बन चुके हैं।
हर्षित राणा
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बहुत ही उम्मीदों के साथ मैनेजमेंट के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (BGT 2024-25) के लियए चुना गया था। लेकिन इस सीरीज में ये प्रदर्शन करने में असफल हुए हैं। हर्षित राणा ने इस शृंखला में खेलते हुए 2 मैचों में 4.51 की इकॉनमी रेट से महज 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए हैं।