Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं और इन्होंने पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। हार्दिक पंड्या के स्क्वाड में रहने से भारतीय टीम का बैलेंस बना रहता है और इसी वजह से पिछले कुछ समय से भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में यह कहा जाता है कि, इनकी वजह से टीम इंडिया में अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है। डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को आज तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

Hardik Pandya की वजह से नहीं मिल पा रहा है इस खिलाड़ी को मौका!

Prerak Mankad
Prerak Mankad

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, जब तक ये भारतीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे तब तक भारतीय टीम में कोई और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाएगा। पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के ऑलराउंडर प्रेरक मांकड़ लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसके बावजूद इनकी जगह टीम इंडिया में नहीं बन पा रही है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हैं।

आईपीएल में दिखा चुके हैं जौहर

सौराष्ट्र के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक प्रेरक मांकड़ को भले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वजह से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है। लेकिन इन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया है। आईपीएल में ये पहली बार साल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद साल 2023 के आईपीएल में इन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का हिस्सा बनाया गया था। इन्होंने लखनऊ के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।

बेहद ही शानदार हैं आकड़े

अगर बात करें सौराष्ट्र के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक प्रेरक मांकड़ के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 63 प्रथमश्रेणी मैचों में 2771 रन बनाए हैं, वहीं लिस्ट ए में इन्होंने 1667 और टी20 में इन्होंने 1192 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने प्रथम श्रेणी में 64, लिस्ट में 48 और टी20 में 30 विकेट अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी कराकर तबाह और बर्बाद हुआ PCB, लेनदारों ने ऑफिस के बाहर डाला डेरा, अब एक खेलने के भी नहीं बचे पैसे

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...