Hardik Pandya and Rohit Sharma: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मैच समाप्त हो चुका है और इस मैच को जीत लिया है शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने। जीत के साथ ही गुजरात के कप्तान काफी ज्यादा खुश है।
वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी ज्यादा दुःखी हैं और उन्होंने इसको लेकर काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तान ने क्या-क्या बोला है।
गुजरात की टीम ने दर्ज की जीत
बता दें कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 196-8 रन बनाए। इसके बाद मुंबई की टीम सिर्फ 160-6 रन बना सकी और 36 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 18 रन देखकर दो विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस की यह इस सीजन की लगातार दूसरी हार है। इस वजह से इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी ज्यादा नाराज हैं। वहीं गुजरात के लिए यह उसकी पहली जीत है इस वजह से इसके कप्तान काफी गदगद हैं।
हार्दिक पांड्या ने कहीं यह बात
मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि हम बैटिंग और बोलिंग दोनों में कुछ रन पीछे रह गए। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारी फील्डिंग भी उतनी ज्यादा बेहतरीन नहीं रही। हमने कुछ एक्स्ट्रा रन दे दिए। साथ ही उन्होंने टीम के बल्लेबाजों पर भी निशाना साधा। उन्होंने बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको अब रिस्पांसिबिलिटी लेने की जरूरत है।
उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में रोहित पर निशाना साध दिया, क्योंकि रोहित दो मैचों में सिर्फ 8 रन बना सके हैं। हिटमैन पहले मैच में खाता तक नहीं खोल सके थे। वहीं इस मैच में उनके बल्ले से आठ रन निकले।
इसके अलावा उन्होंने जीटी के गेंदबाजों की भी काफी तारीफ की। उन्होंने सूर्या को इंजर्ड करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और स्लोअर डिलीवरी का सही से इस्तेमाल किया।
शुभमन गिल ने कही ये बात
मैच जीतने के बाद शुभमन गिल ने बताया कि पहले ही डिसाइड कर लिया गया था कि दूसरा मैच काली मिट्टी पर खेला जाएगा, जो कि उनके लिए काफी अच्छा रहा और यह उन्हें काफी ज्यादा सूट करता है। जैसे-जैसे यह पुराना होते जाता है बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हो जाता है। इस वजह से उन्होंने पावरप्ले में ही अधिक रन बनाने की कोशिश की।
इसके अलावा उन्होंने राशिद खान की गेंदबाजी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि शायद ऐसा पहली बार होगा जब राशिद अपना पूरा ओवर नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि वह राशिद का ओवर अंत के लिए बचा कर रख रहे थे। लेकिन बाकि के गेंदबाजों ने ही काफी अच्छी गेंदबाजी कर दी, जिस वजह से उनको बॉलिंग करने का मौका ही नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से लेकर मुंबई इंडियंस तक ने अहमदाबाद में कटाई नाक, मैच में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स