Mayank Yadav
Mayank Yadav

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में अपना डेब्यू कर लिया है और इस मैच में इन्होंने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है। मयंक यादव की सटीक गेंदबाजी को देखने के बाद सभी खेल प्रेमी यह बोल रहे थे कि, ये अब नियमित रूप से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

मयंक यादव (Mayank Yadav) की गेंदबाजी को देखने के बाद कुछ लोगों का मानना है कि, अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई गेंदबाजों को भारतीय टीम में दोबारा मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

बेहद ही शानदार रहा Mayank Yadav का डेब्यू

Mayank Yadav
Mayank Yadav

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मुरली कार्तिक के द्वारा डेब्यू कैप दी गई थी। जब ये अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला ओवर फेंकने के लिए आए तो इन्होंने उस ओवर को मेंडन फेंका और डेब्यू में पहला ओवर ही मेंडन ओवर फेंकने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। इस मैच में इन्होंने 4 ओवरों में 21 रन लुटाते हुए एक विकेट अपने नाम किया। इस दौरान इनका इकॉनमी रेट 5.25 का था।

Mayank Yadav की वजह से इन खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल

मुकेश कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पिछले डेढ़ साल से भारतीय टी20 टीम के साथ लगातार ट्रैवल कर रहे हैं और इन्होंने कई मैचों में भारतीय टीम के लिए उपयोगी गेंदबाजी भी की है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, मयंक यादव (Mayank Yadav) की वजह से टी20 क्रिकेट में मुकेश कुमार को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। मुकेश कुमार ने अपने अभी तक के करियर मे खेले गए 17 टी20 मैचों की 17 पारियों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।

आवेश खान

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज आवेश खान अपनी गति की वजह से भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं और ये लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। मगर कई मर्तबा ये लाइन-लेंथ से चूक जाते हैं और इसी वजह से ये रन अधिक लुटा देते हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब मयंक यादव (Mayank Yadav) के आने के बाद इन्हें भारतीय टीम में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। आवेश खान ने भारतीय टीम के लिए 23 टी20 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए थे।

इसे भी पढ़ें – अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ घर पर होने वाले 3 वनडे के लिए चुनी गई टीम इंडिया! रोहित-कोहली का फेयरवेल, तो इस ओपनर का डेब्यू

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...