Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में रवि अश्विन ने बतौर बल्लेबाज शानदार शतकीय पारी खेल दी है। रविचंद्रन अश्विन इस मैच में जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो उस वक्त टीम की स्थिति बेहद ही नाजुक थी। लेकिन इन्होंने जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की। इसी साझेदारी की वजह से ही टीम इंडिया 376 रनों के विशाल लक्ष्य के करीब जा पाई है। अश्विन ने इस मैच में 133 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली थी।

Ravichandran Ashwin की पारी से बर्बाद हुआ इन खिलाड़ियों का करियर

Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja
Ravichandran Ashwin

पुल्कित नारंग

राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज पुल्कित नारंग को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का रिप्लेसमेंट माना जाता था और इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल भी दिखाया है। लेकिन अब जब अश्विन ने बतौर बल्लेबाज शानदार शतकीय पारी खेल दी तो फिर पुल्कित नारंग के लिए रास्ते बंद होते ही दिखाई दे रहे हैं।कहा जा रहा रहा है कि, आगामी कई सालों तक पुल्कित नारंग को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पाएगा।

Advertisment
Advertisment

तनुष कोटियान

मुंबई रणजी टीम से ताल्लुक रखने वाले ऑलराउंडर तनुष कोटियान का प्रदर्शन पिछले कुछ रणजी सत्र से बेहतरीन खेल रहे हैं और पिछले सत्र में तो इन्होंने शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में भी इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इसी वजह से कहा जा रहा था कि, ये भारतीय टीम में शामिल होते हुए दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की वजह से कुछ समय के लिए इनके चयन के ऊपर विराम लग चुका है।

वाशिंगटन सुंदर

बाएं हाथ के बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ ब्रेक बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और अक्सर ही इनके चयन की मांग भी समय-समय पर उठाई जाती है। लेकिन वाशिंगटन सुंदर को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की वजह से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाता है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, जब तक रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे तब तक इन्हें भरतीत टीम में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें – दलीप ट्रॉफी वाले 2 नए ओपनर्स का डेब्यू, तो अश्विन-जडेजा की जगह 2 युवा ऑलराउंडर शामिल, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...