टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों दिल्ली ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इनका बल्ला जमकर गरज रहा है। दिलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत इंडिया बी की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आक्रामक बल्लेबाजी को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अब यह बांग्लादेश के खिलाफ खेड़ी जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर आ रही है कि, इस आक्रामक पारी के बाद अब अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों को भारतीय टीम में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।
Rishabh Pant ने खेली आक्रमक पारी
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी की टीम से खेलते हुए इंडिया के खिलाफ अपना रोज रूप दिखाया। इस मैच में ऋषभ पंत ने बहुत ही जल्दी पहली पारी में अपना विकेट गंवा दिया लेकिन इन्होंने यह गलती दूसरी पारी में नहीं की और इस पारी में इन्होंने विरोधी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 47 गेदों का सामना करते हुए 9 चौकों और दो चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद कहा जा रहा है कि अब इन्होंने दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का करियर लगभग समाप्त कर दिया है।
Rishabh Pant की वजह से इन खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल
केएस भरत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए इंडिया डी की टीम में शामिल किया गया था। टूर्नामेंट के पहले मैच में यह टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने थे लेकिन इस मैच में यह खराब प्रदर्शन कर बैठे इसके साथ ही अब ऋषभ पंत भी रेड हॉट फॉर्म में आ चुके हैं। इसी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भरत को मौका मिल पाना बहुत ही मुश्किल है।
संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मैनेजमेंट के द्वारा अभी तक सिर्फ ओडीआई और T20 टीम में ही जगह दी गई है लेकिन इनमें भी यह बुरी तरह से फेल हुए हैं। मगर कहीं ना कहीं यह उम्मीद थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट संजू सैमसन को एक बार टेस्ट क्रिकेट में भी मौका देने के बारे में विचार करेगी। लेकिन जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैदान में वापसी की तो संजू की उम्मीदें लगभग समाप्त होती दिखाई दे रही थी इसके साथ ही अब उनके फार्म को देखने के बाद कहा जा रहा है कि संजू सैमसन के लिए भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे लगभग बंद ही दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो नंबर-3 होंगे KL, विकेटकीपर ऋषभ पंत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारत की इलेवन घोषित