Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच चेपॉक में हो रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली ने 25 रनों से जीत लिया है। दिल्ली की यह इस सीजन की लगातार तीसरी जीत है। इस वजह से इस टीम के कप्तान काफी ज्यादा खुश है।
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के कप्तानी में इस टीम को लगातार तीसरा मैच गंवाना पड़ा है। इस वजह से वह काफी नाखुश हैं और उन्होंने मैच के बाद काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कुछ बोला है।
चेन्नई को मिली लगातार तीसरी हार
बता दें कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। आज के मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 183-6 रन बनाए थे और दिल्ली को 184 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में चेन्नई सिर्फ 158-5 रन बना सकी और 25 रनों से मुकाबला गंवा दिया। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन विजय शंकर ने बनाए। विजय शंकर ने 69 रनों की पारी खेली। वहीं दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने 77 रन बनाए।
Ruturaj Gaikwad ने कही ये बात
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा लास्ट कुछ गेम्स हमारे लिए सही नहीं जा रहे हैं। हम इंप्रूव करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ नहीं हो रहा। हमने शुरुआती विकेट काफी जल्दी खो दिया, जिस वजह से दिक्कत हुई। हमारी गेंदबाजी भी काफी बड़ा मुद्दा है। गायकवाड़ ने बताया हम 15-20 रन एक्स्ट्रा दे रहे हैं और विकेट काफी जल्दी गंवा दे रहे हैं।
हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन नहीं हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमें इंटेंट दिखाना होगा। इस दौरान ऋतुराज ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन उन्होंने धोनी और विजय शंकर पर निशाना साध दिया, क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज काफी स्लो खेले। विजय शंकर ने 54 गेंदों पर 69 बनाए। वहीं धोनी 26 गेंदों में 30 रन बना सके। पावरप्ले के बाद से हम हमेशा कैच अप गेम खेल रहे थे।
अक्षर पटेल ने कही ये बात
लगातार तीसरा मुकाबला जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा हमने उम्मीद नहीं की थी कि यह इतना ज्यादा आसान होगा। हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने कंट्रीब्यूट किया। हमारी टीम काफी बेहतरीन और बैलेंस दिख रही है। तीनों में से तीन मैच जीतकर काफी अच्छा लग रहा है।
इसके बाद उन्होंने कहा मैं अपने आप को बचा रहा था, क्योंकि मैंने फिंगर को इंजर्ड कर लिया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी टीम मैच में कुछ अच्छे कैच पकड़ रही है। वहीं कुछ कैच ड्रॉप भी कर रही है। उन्होंने कहा कि एक कैप्टन के तौर पर मुझे लगता है कि अभी तक हमने कोई भी अच्छा मैच नहीं खेला है। आईपीएल एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और कभी भी मोमेंटम शिफ्ट हो सकता है।