Mumbai Indians: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की इस बार भी शुरुआत काफी खराब हुई है।
पिछले सीजन हुए टीम में आंतरिक कलह के बाद मुंबई की मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के बीच विवाद सुलझाते हुए सभी खिलाड़ियों को टीम में रोक लिया था और उन्होंने काफी अच्छी टीम भी बनाई थी लेकिन नतीजे फिर भी टीम के हक में नहीं आ रहे है।
मुंबई इंडियंस इस लीग में वाहिद ऐसी टीम है जिसमें 5 कप्तान खेल रहे है लेकिन इन सबके बावजूद उनका हाल ठन ठन गोपाल है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले है और दोनों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि क्यों मुंबई की टीम।को लगातार हार का सामना काटना पड़ रहा है।
खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी Mumbai Indians
आईपीएल 2025 के ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस सबसे बेहतरीन टीम लग रही थी। वो इकलौती टीम थी जिसका हर बेस कवर था और खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मुंबई की टीम में एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी थे लेकिन वो सब खामोश है और कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पा रहा है।
मुंबई की टीम को स्लो स्टार्टर माना जाता था कि वो शुरू में मैच हारेगी लेकिन बाद में मैच जीतना शुरू करेगी तो सीधे चैंपियनशिप जीत के ही मानेगी। लेकिन अब पिछले कुछ सालों में ऐसा देखने को नहीं मिला है वो न सिर्फ खराब शुरुआत करते है बल्कि कभी भी उससे उभर ही नहीं पाते है जिसके चलते खिताब जीतने में सफल नहीं हो रहे है।
एक टीम में कई कप्तान
मुंबई की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है। लेकिन उनकी टीम में टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कैप्टेन रोहित शर्मा, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर और इमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके तिलक वर्मा मौजूद है। इन सबके बावजूद मुंबई की हालत पतली है।
खिलाड़ियों का फॉर्म में न होना हैं हार का मुख्य कारण
मुंबई के अभी तक इस सीजन हार का मुख्य कारण उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का फॉर्म में नहीं होना है। मुंबई के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप काफी अच्छा है लेकिन वो सभी फॉर्म से जूझ रहे है। यही नहीं उनके तुरुप का इक्का जसप्रीत बुमराह अभी चोटिल चल रहे है जिसके कारण उनकी गेंदबाजी भी प्रभावित दिख रही है।
उनके आने के बाद मुंबई की गेंदबाजी अलग ही दिखाई देगी। अगर मुंबई के खिलाड़ियों ने जल्द अपनी फॉर्म नहीं पकड़ी तो उनको इस सीजन अपना बोरिया बिस्तर जल्दी ही उठाना पड़ सकता है।
Also Read: एलिस्टर कुक ने संन्यास से लिया यू-टर्न, 7 साल बाद इंग्लैंड की टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व