Posted inक्रिकेट न्यूज़

इस वजह से आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार को नहीं दिया प्लेइंग इलेवन में मौका

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

आईपीएल 2025 की नीलामी में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में शामिल किया गया था। जब इन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया था तब यह कहा जा रहा था कि, हर एक मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका दिया जाएगा।

लेकिन 22 मार्च के दिन ईडन गार्डन के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले की प्लेइंग 11 में इन्हें शामिल नहीं किया गया है। सभी समर्थक भुवनेश्वर को प्लेइंग 11 से बाहर देखकर बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें स्क्वाड में क्यों शामिल नहीं किा गया है।

इस वजह से Bhuvneshwar Kumar नहीं बने प्लेइंग 11 का हिस्सा

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया है और समर्थक इसी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के फैसले की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन इन्हें शामिल न करने की असल वजह कुछ और ही है। दरअसल बात यह है कि, भुवनेश्वर कुमार नेट प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए थे और RCB ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। जब ये पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तो इन्हें ही मौका दिया जाएगा।

युवा गेंदबाज के ऊपर मैनेजमेंट ने जताया भरोसा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह एक युवा खिलाड़ी को कोलकाता के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा जम्मू से ताल्लुक रखने वाले रासिख डार सलाम को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। कहा जा रहा है कि, अगर ये अपनी गेंदबाजी से मैनेजमेंट को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इन्हें बाहर करते हुए मैनेजमेंट के द्वारा भुवनेश्वर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

KKR के खिलाफ मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल। 

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और किस डेट को होंगे मुकाबले

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!