Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आखिरकार सच्चाई आ ही गई सामने, इस वजह से रोहित-विराट ने अचानक किया था संन्यास का ऐलान

Retirement

Retirement: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज चल रही है लेकिन इस सीरीज के शुरु होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस तगड़ा झटका लगा था। दरअसल इस सीरीज के शुरु होने से पहले उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) ले लिया था। दोनो खिलाड़ियों द्वारा अचानक लिया गया यह फैसला हैरान करने वाला थे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के 2 सबसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लंबे अरसे के बाद भारतीय टीम को एक बार फिर से विश्व चैंपियन बनाया था। इन दोनो खिलाड़ियों ने मिलकर भारत को एक बार फिर से टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई। इन दोनो खिलाड़ियों ने कई मौको पर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। लेकिन दोनो का अचानक संन्यास लेना सबकी समझ से परे था। अब इसके पीछे की असली वजह सामने आई है। आखिर रोहित-विराट ने अचानक संन्यास क्यों लिया-

राजीव शुक्ला ने किया खुलासा

Rohi-Virat

रोहित-विराट का अचानक एक अहम टेस्ट सीरीज से पहले अचानक ही संन्यास (Retirement) ले लेना सबके लिए काफी चौकाने वाला था। फैंस इसके पीछे की असली वजह जानना चाहते थे। तो अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस बाक का खुलासा किया है।

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किसी के दबाव में अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान नहीं किया है बल्कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला किया था। बीसीसीआई की यह पॉलिसी है कि वह कभी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं करती। यह पूर्णतः उनका खुद का फैसला था।”

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चुना नया कप्तान, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर को सौंप दी जिम्मेदारी

खराब फॉर्म से गुजर रहे थे दिग्गज

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, जिस कारण उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था। इतना ही नहीं बल्कि दोनो अपने आखिरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए।

रोहित ने आखिरी 9 पारी में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा था और लगभग  15 पारी पहले कोई शतक जड़ा था। वहीं कोहली की बात करें तो वह भी संघर्ष कर रहे थे। कोहली आखिरी 7 पारियों में 40 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे।

रोहित-कोहली के भविष्य पर डाला प्रकाश

इस बातचीत में जब राजीव शुक्ला से दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके लिए अच्छी बात है कि दोनो खिलाड़ियों ने वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है वह वनडे के लिए उपलब्ध हैं। राजीव का यह कहना रोहित कोहली के भविष्य के लिए बहुत बड़ा इशारा है। इसके से उम्मीद जताई जा रही है कि दोनो खिलाड़ी आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया 2025 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा? भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब और कहां होगा? यहां मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!