Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने 3 साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी की है और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में इन्होंने शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान इन्होंने 7.75 की इकॉनमी रेट से 31 रन लुटाते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए।

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की गेंदबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्होंने दोबारा भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। कुछ लोगों का मानना है कि, ये अब टी20 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया के साथ दिखाई देंगे। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि, शानदार गेंदबाजी के दम पर वरुण चक्रवर्ती ने कई खिलाड़ियों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए हैं।

Advertisment
Advertisment

Varun Chakravarthy ने बढ़ाई इन गेंदबाजों की परेशानी

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

रवि बिश्नोई

टीम इंडिया के प्रतिभावान गेंदबाज रवि बिश्नोई को मैनेजमेंट ने बंगलदेश के खिलाफ सीरीज के हले मुकाबले में आराम दिया था और इनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को शामिल किया गया था। कहा जा रहा है कि, अब वरुण के प्रदर्शन को देखने के बाद बिश्नोई को भारतीय टीम में मौका मिल पाना मुश्किल है। बिश्नोई ने भारतीय टीम के लिए 32 टी20 मैचों में 48 विकेट अपने नाम किए हैं।

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अक्षर पटेल के लिए भी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की वजह से टी20 क्रिकेट के दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर आगामी कुछ मैचों में इसी प्रकार से ये प्रदर्शन करते हैं तो फिर अक्षर को टी20 की टीम से हमेशा के लिए बाहर होना पड़ेगा। अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान 463 रन बनाए हैं और वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 62 विकेट अपने नाम किए हैं।

युजवेन्द्र चहल

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक युजवेन्द्र चहल को तो अब पूरी तरह से ही दरकिनार कर दिया गया है। वहीं वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की बेहतरीन प्रदर्शन ने इस बात की पुष्टि की है कि, अब इन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जाएगा। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 80 टी20 मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान के कोहनी में लगी भयानक चोट, अगले 4 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...