Virat Kohli: विश्व स्तरीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी हाल ही में अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया है। अचानक टेस्ट फॉर्मेट से लिए संन्यास के बाद फैंस का निराश है। बता दें कोहली ने पहले ही टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
हालांकि कोहली (Virat Kohli) वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। कोहली के वनडे से संन्यास न लेने के कारण 3 युवा खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो रहा है। जब तक कोहली वनडे से संन्यास नहीं लेते तब तक इन खिलाड़ियों को वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिलेगा। तोे आईए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी-
Virat Kohli के कारण इन 3 युवा खिलाड़ियों का करियर हो रहा बर्बाद
प्रियांश आर्य
विरोट कोहली के कारण जिस खिलाड़ी की वनडे टीम में एंट्री नहीं हो पा रही है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज प्रियांश आर्य हैं। प्रियांश आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 23 साल के प्रियांश ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया है। उन्होंने जरूरत पड़ने पर हमेशा ही टीम के लिए रन बनाए हैं।
उनकी प्रतिभा को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें वनडे टीम में डेब्यू का मौक मिल सकता है, हालांकि यह तब तक संभव नहीं है जब तक कोहली वनडे से संन्यास नहीं लेते हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 12 मैच में 356 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक भी शामिल है। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की चयनकर्ताओं ने की अधिकारिक घोषणा, सिर्फ 4 शतक लगाने वाला खिलाड़ी कप्तान
वैभव सूर्यवंशी
इस सूची का अगला नाम वैभव सूर्यवंशी है। आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी सूर्यवंशी ने अपने शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में डेब्यू की सबसे प्रबल दावेदारी पेश की है। उन्होंने आरआर के लिए शानदार बल्लेबाज करते हुए महज 35 गेंदो में ही शतकीय पारी खेली थी। जिसके बाद चारो ओर सूर्यवंशी के टीम इंडिया में डेब्यू करने की बाते होने लगी।
हालांकि फिलहाल यह असंभव होतादिखा रहा है। जब कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं तक तक उन्हें वैभव को डेब्यू मिलना मुश्किल है। बता दें सूर्यवंशी ने लिस्ट ए के 6 मैच में 132 रन बनाए हैं।
प्रभसिमरन सिंह
प्रभसिमरन सिंह भी इसी सूची में आते हैं, वह आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें फिलहाल टीम इंडिया में डेब्यू मिलना मुश्किल है। पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में डेब्यू के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
बता दें प्रभसिमरन ने 12 आईपीएल मैच में 38.16 की औसत से 458 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशत शामिल है। साथ ही अगर लिस्ट एक क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 43 मैच में 42.72 की औसत से 1538 रन बनाए हैं।