Washington Sundar
Washington Sundar

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। इस दौरे पर इन्हें पहले मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था और इसके बाद ये आगामी दोनों ही मैचों की प्लेइंग 11 से बाहर थे। मगर सीरीज के चौथे मैच में इन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से ही करिश्माई प्रदर्शन किया है। कहा जा रहा है कि, इनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से अब टीम इंडिया में 2 खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल है।

Washington Sundar ने किया शानदार प्रदर्शन

Washington Sundar
Washington Sundar

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने मेलबर्न के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन्होंने पहले इस मैच में गेंदबाजी करते हुए मार्नस लबुशेन को आउट किया था। वहीं इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 50 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान इन्होंने 162 गेदों का सामना किया और आठवें विकेट के लिए इन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।

Washington Sundar की वजह से बाहर हो सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने जब शानदार बल्लेबाजी की तो यह कहा जाने लगा कि, अब अक्षर पटेल को भारतीय टीम में मौके नहीं मिल पाएंगे। ये नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं। इसी वजह से अब भारतीय सरजमीं पर वाशिंगटन सुंदर को ही मौके दिए जाएंगे। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भी अक्षर का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

सौरभ कुमार

युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कई बार भारतीय टीम के साथ स्क्वाड में शामिल किया जा चुका है। मगर इन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लियए डेब्यू नहीं किया है। सौरभ कुमार के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अब अश्विन के संन्यास के बाद जो संभावनाएं बन रही थी। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की इस शानदार प्रदर्शन के बाद वो भी समाप्त होती हुई दिखाई दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4,4,4…. मुंबई इंडियंस के दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट को बनाया मजाक, अकेले ही खेल डाली 374 रन की करिश्माई पारी 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...