Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टेस्ट, ODI, टी20, IPL सलाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने से पहले BCCI जरुर देख ले श्रेयस अय्यर के ये आंकड़े

Before announcing the annual contracts for Test, ODI, T20, IPL, BCCI must look at these figures of Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बीते साल जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। तब उसने अचानक इंडिया के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

अय्यर की जगह युवा खिलाड़ियों को शामिल किया था। ऐसे में बीसीसीआई नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract List) ऐलान करने से पहले एक बार अय्यर के आंकड़े जरूर देख ले तभी जाकर कोई फैसला ले।

बीसीसीआई एक बार जरूर देख ले Shreyas Iyer के आंकड़े

Shreyas Iyer

बता दें कि बीसीसीआई और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच लास्ट कुछ समय से कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है, जिस वजह से खबरें आ रही हैं कि उन्हें एक बार फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है। लेकिन बोर्ड ऐसा फैसला लेने से पहले एक बार उनके आंकड़ों पर जरूर एक नजर फेर ले। उनके हालिया प्रदर्शन से लेकर उनके ओवरऑल रिकॉर्ड पर बीसीसीआई का नजर डालना बेहद जरूरी है।

कुछ ऐसे हैं श्रेयस अय्यर के हालिया आंकड़े

मालूम हो कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक चार मैचों में 168 रन बना चुके हैं। वहीं आईपीएल से पहले हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 243 रन बनाए थे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका गजब का प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने हाल ही में बीते रणजी टूर्नामेंट में 480, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 345 और विजय हजारे ट्रॉफी में 325 रन बनाए थे।

कुछ ऐसा है अय्यर का क्रिकेट करियर

30 वर्षीय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 135 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 136 पारियों में 40.68 की औसत और 96.29 की स्ट्राइक रेट से 4760 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। अय्यर ने टेस्ट में 811, वनडे में 2845 और टी20 में 1104 रन बनाया है।

बताते चलें कि श्रेयस लास्ट कुछ समय से कोनसीटेंट रन बना रहे हैं। वह इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में रन बनाने वाले इस समय सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: ‘ये दूसरा बाबर आज़म है..’, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला, तो फैंस ने मीम्स बनाकर किया ट्रोल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!