Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन

Before Asia Cup 2025, a Gujarat Titans player is devastated by the loss of his father

इस समय हर तरफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की चर्चा चल रही है, क्योंकि इसके आगाज में अब एक महीने से भी कम का समय बाकि है। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के एक स्टार खिलाड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अचानक पिता के निधन की वजह से वह पूरी तरह से टूट गया है।

इस खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन

दरअसल, गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 में खेलते नजर आए इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पिता का निधन हो गया है। जोस बटलर के पिता जॉन बटलर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, जिस वजह से जोस काफी ज्यादा परेशान हैं और उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही है।

कुछ ही दिन पहले हुआ निधन

जानकारी के मुताबिक जोस बटलर के पिता जॉन बटलर का निधन कुछ ही दिनों पहले हुआ है। TV9 भारतवर्ष में छपी खबर के अनुसार बटलर के पिता का देहांत 6 अगस्त से 9 अगस्त के बीच हुआ है। मालूम हो कि बटलर ने अपने पिता के निधन पर एक इंस्टा स्टोरी लगाकर उनको अंतिम श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा उनकी द हंड्रेड लीग की टीम भी ब्लैक बैंड पहनकर मैच खेलते दिखाई डी थी।

यह भी पढ़ें: अस्पताल में लगी भीषण आग, खिड़कियों के शीशे तोड़कर कूदे मरीज, दम घुटने से एक शख्स की हुई मौत

बटलर ने पिता संग साझा की एक तस्वीर

jos buttler

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने 2019 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अपने पिता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, आपकी आत्मा को शांति मिले डैड, आपने जो किया उन सबके लिए शुक्रिया।

मालूम कि बटलर के क्रिकेटिंग करियर में उनके पिता का काफी बड़ा योगदान रहा है। इस वजह से उनके जाने के बाद वह टूट से गए हैं और इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड लीग में उनका प्रदर्शन काफी फीका हो रहा है। पिता के देहांत से पहले हुए मैच में उन्होंने 22 रन बनाए थे। इस बीच विकेट के पीछे से भी उन्होंने 3 शिकार किए थे। मगर उसके बाद के मैच में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला। वह खाता तक नहीं खोल पाए। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर कब तक बटलर इस खराब फॉर्म से जूझते रहेंगे।

कुछ ऐसा है उनका ओवरऑल क्रिकेट करियर

34 साल के जोस बटलर के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो वह उम्मीद से काफी ज्यादा शानदार है। अब तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 11881 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 14 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं। उनका औसत 36.12 और स्ट्राइक रेट 95.46 का रहा है।

उन्होंने यह कारनामा 384 मैचों की 389 पारियों में किया है। ओवरऑल प्रोफेसनल क्रिकेट में उन्होंने 26404 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 5888, लिस्ट ए में 7439 और टी20 में 13077 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के संन्यास की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन दोनों दिग्गज टीम इंडिया के लिए खेलेंगे अंतिम मैच

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!