Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup 2025 से पहले Surya ने सबको चौंकाया, अचानक छोड़ा India, 5,871KM दूर इस देश से खेलने का किया ऐलान

Before Asia Cup 2025, Surya surprised everyone, suddenly left India, announced to play in this country 5,871KM away.

Asia Cup 2025 – जैसा की आप सब जानते ही होंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल, भारत में जन्मे युवा क्रिकेटर सूर्य ने टीम इंडिया की जगह डेनमार्क (Denmark) से क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है।

लिहाज़ा, उनका यह कदम अचानक Uही चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इतने बड़े मौके पर जब सभी खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने के सपने देखते हैं, ऊपर से वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम के कप्तान भी थे। ऐसे में सूर्य ने 5,871 किलोमीटर दूर जाकर डेनमार्क जैसी छोटी टीम से खेलना क्यों चुना? तो आपको बता हम सूर्यकुमार यादव की नहीं बल्कि सूर्य आनंद की बात कर रहे है।  तो आइये विस्तार से इस सूर्य आनंद के बारे में जानते है। 

सूर्य ने टीम इंडिया नहीं, डेनमार्क को चुना

Asia Cup 2025 से पहले Surya ने सबको चौंकाया, अचानक छोड़ा India, 5,871KM दूर इस देश से खेलने का किया ऐलान 1दरअसल, 26 वर्षीय सूर्य आनंद ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर मौका मिलने के बावजूद उन्होंने भारत की जगह डेनमार्क को चुना। लिहाज़ा, अब तक वे डेनमार्क की तरफ से 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। और तो और इन मुकाबलों में उन्होंने 355 रन बनाए और 17 विकेट झटके हैं। यानी कि वह एक ऑलराउंडर के तौर पर डेनमार्क टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी बन गए हैं। और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले उनके तय रिकार्ड्स मायने रखते है। 

 

Also Read – IPL 2026: अक्षर पटेल से छिनेगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, RR का खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

Asia Cup 2025 से पहले Surya ने सबको चौंकाया, अचानक छोड़ा India, 5,871KM दूर इस देश से खेलने का किया ऐलान 2

ग्रीस के खिलाफ तूफानी पारी

और तो और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले हाल ही में खेले गए एक टी20 मैच में सूर्य आनंद ने ग्रीस के खिलाफ 27 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली। और तो और उनकी इस पारी का स्ट्राइक रेट 185 रहा, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। साथ ही बता दे उनकी इस पारी के दम पर डेनमार्क ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रन बनाए। जिसके जवाब में ग्रीस की टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई और डेनमार्क ने यह मुकाबला 32 रनों से अपने नाम कर लिया।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ऑलराउंड परफॉर्मेंस

इसके अलावा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले सूर्य आनंद ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दे हाल ही में पापुआ न्यू गिनी बनाम डेनमार्क, 22 अगस्त 2025 को खेले गए मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 3 गेंदों पर 13 रन बनाए। लेकिन वहीं गेंदबाजी में 9 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए और एक मेडन ओवर भी डाला। जिसमें उनकी इकोनॉमी रेट सिर्फ 4.0 रही, जो उनकी शानदार गेंदबाजी का सबूत है।

क्यों छोड़ा सूर्य ने भारत?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारत जैसे बड़े क्रिकेट देश से हटकर डेनमार्क जैसी छोटी टीम से खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। लेकिन सूर्य आनंद ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि उनका फैसला गलत नहीं था। क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और गेंदबाजी में नियंत्रण ने डेनमार्क को कई जीत दिलाई है। ऐसे समय में जब भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारी कर रहा है, सूर्य आनंद का डेनमार्क से खेलना क्रिकेट फैंस के बीच बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Also Read – बल्लेबाज ने बॉल की प्लेड, लेकिन बल्लेबाज को मिल गए कुल 7 रन, दिमाग हिला देने वाला VIDEO हुआ वायरल


FAQs

सूर्य आनंद ने भारत छोड़कर डेनमार्क से खेलने का फैसला क्यों किया?
सूर्य आनंद को इंटरनेशनल लेवल पर अवसरों की तलाश थी और उन्होंने डेनमार्क की टीम से खेलते हुए अपने करियर को नई दिशा दी।
सूर्य आनंद का डेनमार्क के लिए अब तक का रिकॉर्ड क्या है?
सूर्य आनंद ने डेनमार्क के लिए 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 354 रन बनाए और 17 विकेट लिए हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!