Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने नए कप्तान का किया ऐलान, 18 वर्षीय खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: फैंस एशिया कप  (Asia Cup 2025) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2023 में टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इस बार भी टीम की यही कोशिश रहेगी कि वह ट्रॉफी घर लेकर आए। आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 प्रारूप में ही कराया जा रहा है। अभी तक एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की घोषणा नही हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही टीम की घोषणा कर सकती है।

लेकिन इसी बीच अब बोर्ड ने टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। जिसमें 18 वर्षीय खिलाड़ी को टीम टीम की कमान सौंपी गई है। इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में की सीनियर खिलाड़ी खेलेंगे। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

Asia Cup 2025 से पहले हुआ कप्तान का ऐलान

Ayush Mhatre

एशिया कप (Asia Cup 2025) सिर पर है लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ दिनों के भीतर ही बोर्ड टीम का ऐलान कर सकती है। लेकिन उससे पहले एक अन्य टूर्नामेंट के लिए कप्तान की घोषणा हो गई है।

दरअसल कुछ दिनों बाद बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट होने वाला है जिसके लिए मुंबई की कमान चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के हाथ में सौंपी जा सकती है। बता दें आयुष भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान हैं। आयुष ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 अनाधिकारिक टेस्ट में 2 शानदार शतक जड़े थे। उन्होंने पिछले घरेलू सत्र और आईपीएल से ही बीसीसीआई को अपनी ओर आकर्षित किया था।

यह भी पढ़ें: उमरान या मयंक नहीं, बल्कि ये गेंदबाज तोड़ेगा अख्तर के 161.3 km/h का रिकॉर्ड, बस कर रहा टीम इंडिया में एक मौके का इंतजार

आयुष की कप्तानी में खेलेंगे सरफराज खान

आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले बता दें कि भारतीय टीम में अपने बल्लेबाजी से धमाल मचा चुके सरफराज खान भी इस टूर्नामेंट मुंबई की ओर से खेलते दिखाई देंगे। टीम इंडिया के लिए खेल चुके सरफराज 18 साल के आयुष की कप्तानी में खेलेंगे। बताते चलें कि सरफराज ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही अपना जोरदार  ट्रांसफॉमेशन किया था। उन्होंने अपना 17 किलो वजन घटाया है। हालांकि इसके बादवजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।

इंग्लैंड की धरती पर बनाए 2 शतक

आयुष म्हात्रे ने अपने जोरदार प्रदर्शन से बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। आईपीएल में धमाल मचाने के बाद बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया था। इन 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच में आयुष ने अपनी क्लास दिखाई और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ा। आयुष ने इन 4 पारियों में 80, 126, 32, 102 रन बनाए।

बता दें आयुष ने अपने करियर में कुल 23 घरेलू मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 7 टी20 मुबाबले शामिल है। जिसमें उन्होंने क्रमशः 504, 458 और 240 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: अक्षर-गिल-हार्दिक? सुलझ गई पूरी गुत्थी, एशिया कप 2025 में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उप-कप्तान

एशिया कप में भारतीय टीम को कितना लीग स्टेज मैच खेलना है?
एशिय प में टीम इंडिया को लीग स्टेज में 3 मैच खेलने हैं।
एशिया कप 2023 में किस टीम ने बाजी मारी थी?
एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्रॉफी अपने नाम किया था।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!