Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट का किया ऐलान, A से लेकर E कैटेगरी तक में इन खिलाड़ियों को दी जगह

Before Asia Cup 2025, the board announced the new central contact, these players were given place in A to E categories.

Asia Cup 2025 – आपको बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला क्रिकेट टीम के लिए 2025-26 सीजन के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान कर दिया है। दरअसल, यह फैसला ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान महिला टीम अंतरराष्ट्रीय सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है और आने वाला एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) उनके लिए एक बड़ा टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

मासिक सैलरी में 50% की बढ़ोतरी

एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट का किया ऐलान, A से लेकर E कैटेगरी तक में इन खिलाड़ियों को दी जगह 1बता दे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का यह कदम खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और प्रदर्शन को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा संकेत है। साथ ही बता दे इस बार कुल 20 खिलाड़ियों को 5 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है, जिनमें से कैटेगरी A में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं खास बात यह है कि इन नए कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत खिलाड़ियों की मासिक सैलरी में 50% की बढ़ोतरी की गई है और ये कॉन्ट्रैक्ट्स 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक मान्य रहेंगे।

Also Read : इंग्लैंड में मचाई थी बल्ले और गेंद से धूम, फिर भी 5 स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे एशिया कप 2025 का हिस्सा

कैटेगरी A – टॉप क्लास खिलाड़ी

दरअसल,  एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले सबसे उच्च स्तर की कैटेगरी A में इस बार 4 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। बता दे इनमें दुनिया की नंबर T20 गेंदबाज सादिया इकबाल का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावा, टीम की कप्तान फातिमा सना, विकेटकीपर-बल्लेबाज मुनीबा अली, और सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन को भी इस कैटेगरी में रखा गया है। और तो और इन खिलाड़ियों को बोर्ड ने उनके निरंतर प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर चुना है।

कैटेगरी B – अनुभव और स्थिरता का मेल

वहीं कैटेगरी B में 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बता दे अनुभवी ऑलराउंडर अलिया रियाज़, तेज गेंदबाज डायना बेग (जो पहले कैटेगरी C में थीं), और स्पिनर नाशरा संधू को इस कैटेगरी में प्रमोट किया गया है। दरअसल, यह प्रमोशन उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा है, जो उन्हें  एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)  जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए और मजबूत बनाता है।

कैटेगरी C – उभरते सितारों की पहचान

इसके अलावा इस कैटेगरी में एकमात्र खिलाड़ी रमीन शमीम हैं, जिन्हें कैटेगरी D से प्रमोट किया गया है। बता दे रमीन एक होनहार स्पिनर हैं, जो टीम के लिए बैकअप ऑप्शन के तौर पर लगातार काम कर रही हैं।

कैटेगरी D – अधिकतम खिलाड़ी

साथ ही कैटेगरी D में सबसे ज्यादा यानी 10 खिलाड़ियों को रखा गया है। बता दे इसमें गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सादफ शमास, सिदरा नवाज, सैयदा अरोब शाह, तुबा हसन, उम्मे हानी और वहीदा अख्तर के नाम शामिल हैं। बता दे यह ग्रुप युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है, जो आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए टीम की बेंच स्ट्रेंथ को दर्शाता है।

कैटेगरी E – उभरती प्रतिभाएं

और तो और इस बार PCB ने एक नई ‘कैटेगरी E’, यानी इमर्जिंग कैटेगरी की शुरुआत की है। बता दे इसमें दो युवा खिलाड़ियों ऐमन फातिमा और शवाल ज़ुल्फिकार को जगह मिली है। दरअसल, ऐमन ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, जबकि शवाल तीन ODI और सात T20I मैचों का अनुभव रखती हैं। बता दे ये दोनों खिलाड़ी इस समय आयरलैंड दौरे पर गई टीम का हिस्सा भी हैं।

Also Read : एशिया कप 2025 से पहले बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट से बाहर, 15 सदस्यीय दल से नाम गायब

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!