Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup 2025 से पहले बहुत बुरा फंसा 5233 रन बनाने वाला खिलाड़ी, बोर्ड ने लगाया 5 साल का बैन

Before Asia Cup 2025, the player who scored 5233 runs got into a very bad situation, the board imposed a ban of 5 years

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्योंकि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच 5233 रन बनाने वाला एक खिलाड़ी बुरी तरह फंस गया है। बोर्ड ने उस पर 5 साल का बैन भी लगा दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिस पर 5 सालों का बैन लगा है।

इस खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन

दरअसल, जिस खिलाड़ी पर 5 साल का बैन लगा है वह कोई और नहीं बल्कि सलिया समन (Saliya Saman) हैं, जो कि श्रीलंका के एक डोमेस्टिक ऑलराउंडर हैं। श्रीलंका में गाले क्रिकेट क्लब, कंदुरता, बसनाहिरा उत्तर, लंका क्रिकेट क्लब, रागामा क्रिकेट क्लब, श्रीलंका अंडर-17 और श्रीलंका अंडर-19 खेले हुए सलिया अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। इसके चलते उनपर 5 सालों का बैन लगा दिया गया है।

ये है सारा मामला

बता दें कि 39 साल के ऑलराउंडर सलिया समन अबू धाबी टी10 लीग 2021 सीजन के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए गए हैं। इस वजह से उन पर 5 साल का बैन लगाया गया है, जो कि 13 सितंबर 2023 से लागू है। जब समन को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था।

सलिया समन उन आठ लोगों में शामिल हैं, जिन पर साल 2021 अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट में पुणे डेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े रहने के दौरान संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इन आरोपियों में बांग्लादेशी ऑलराउंडर नासिर हुसैन भी शामिल थे, जिन्हें साल 2024 जनवरी में तीन आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद 2 साल के लिए बैन कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: आगामी टूर्नामेंट से पहले इस खूंखार खिलाड़ी ने दिया अपनी चोट पर अपडेट, बताया कितने दिनों के बाद होगी मैदान में वापसी

तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण ने कही यह बात

तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण, जिसमें निगेल पीटर्स के.सी., न्यायमूर्ति जक याकूब और अध्यक्ष हरीश साल्वे के.सी. शामिल थे। उन्होंने बताया है कि समन ने अबू धाबी टी10 के लिए एक खिलाड़ी की भर्ती करने की मांग की थी। बताया गया है कि समन ने यह पेशकश की थी कि खिलाड़ी सभी मैचों में खेलेगा। लेकिन इस दौरान उनमें से दो में वह कुछ ऐसा करने के लिए सहमत होगा, जिसे आमतौर पर मैच फिक्सिंग के रूप में समझा जाता है।

कुछ ऐसा है सलिया समन का क्रिकेट करियर

Saliya Saman

सलिया समन के नाम 101 फर्स्ट क्लास मैचों की 158 पारियों में 3662 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 27.95 की औसत और 61.02 के स्ट्राइक रेट से बनाया है। उन्होंने इस बीच 2 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। उनके बल्ले से लिस्ट ए में 77 मैचों की 64 पारियों में 898 रन निकले हैं, जोकि उन्होंने 18.32 की औसत और 68.49 के स्ट्राइक रेट से बनाया है। इसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है।

बात करें टी20 की तो इसमें उन्होंने 47 मैचों की 41 पारियों में 673 रन बनाए हैं, जोकि उन्होंने 24.92 की औसत और 129.92 के स्ट्राइक रेट से बनाया है। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 231, लिस्ट ए में 84 और टी20 में 58 विकेट लेने का कारनामा किया हुआ है।

FAQs

सलिया समन कौन हैं?

सलिया समन एक श्रीलंकाई डोमेस्टिक खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 5000 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही साथ 350 से ऊपर विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

सलिया समन पर किस वजह से बैन लगा है?

सलिया समन पर आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण द्वारा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने की वजह से उनपर पांच सालों का बैन लगा है। उन्हें 5 सालों के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन कर दिया गया है।

सलिया समन पर कितने साल का बैन लगा है?

सलिया समन पर पांच सालों का बैन लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:  Australia vs South Africa, 1st ODI, MATCH PREVIEW: कब, कहाँ और कितने बजे देखें मैच? PITCH, WEATHER, प्लेइंग इलेवन से जुड़ी सभी जानकारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!