Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के समाप्ति के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
मगर उस सीरीज के आगाज से पहले आई खबर के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के अगले कप्तान कप्तान कौन हो सकते हैं।
Rohit Sharma छोड़ सकते हैं टेस्ट कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह से हारने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया है। खबरों की मानें तो कप्तान के साथ ही साथ बतौर बल्लेबाज भी फेल होने की वजह से रोहित ने ऐसा फैसला किया है और वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी
अभी तक आधिकारिक तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान नहीं किया है और न ही किसी अन्य बीसीसीआई अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ कहा है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं। खबरों की मानें तो जसप्रीत बुमराह भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
22 नवंबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस सीरीज में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।