India vs Australia Brisbane Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में होने जा रहा है और इसके लिए भारत की 19सदस्यीय टीम सामने आ गई है। ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम में एक बार फिर मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया है।
तो आइए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) मैच के लिए भारत की 19 सदस्यीय स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Brisbane Test के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम आई सामने
बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) के लिए भारत की जो 19 सदस्यीय टीम सामने आई है, उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से रोहित शर्मा ही संभालते दिखाई दे रहे हैं। वहीं उपकप्तान का पद जसप्रीत बुमराह के कंधों पर ही है। लेकिन इस टीम में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है, जोकि काफी हैरान करने वाली बात है।
मोहम्मद शमी को नहीं मिला मौक़ा
मालूम हो कि अब तक रिपोर्ट्स आ रही थी कि ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) के लिए मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में मौका मिल जाएगा। लेकिन अब उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस वजह से इस सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे चारों खिलाड़ियों को भी मौका मिल गया है। इस टीम में रोहित शर्मा, देवदत्त पडीक्कल, सरफ़राज़ खान और ध्रुव जुरेल अभी भी शामिल हैं।
कुछ ऐसी है भारत की 19 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (सी), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, देवदत्त पडीक्कल, जसप्रीत बुमराह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।