आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 के बाद अब हो रहा है, जिस वजह से सभी इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही एक स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और उसके संन्यास की खबर सुन सभी हैरानी में हैं।
Champions Trophy 2025 से पहले इस गेंदबाज ने लिया संन्यास
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले जिस तेज गेंदबाज से संन्यास का ऐलान किया है वह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) हैं। 155 की रफ़्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाने वाले 22 साल के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने सोमवार रात संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास लिया है।
इहसानुल्लाह ने लिया PSL से संन्यास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के ड्राफ्ट में नहीं चुने गए थे, जिसके चलते गुस्से में उन्होंने पीएसएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया है कि आज के बाद वह कभी भी पीएसएल में खेलते दिखाई नहीं देंगे।
संन्यास को लेकर इहसानुल्लाह ने कही ये बात
पीएसएल 2025 ड्राफ्ट के बाद इहसानुल्लाह ने कहा कि वह पीएसएल का बहिष्कार कर रहे हैं और संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जिंदगी में कभी भी पीएसएल में खेलते दिखाई नहीं देंगे। बता दें कि इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान के लिए कुल 5 मुकाबके खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6 विकेट लिया है।
यह भी बता दें कि वह हाल ही में इंजरी से रिकवर होकर आ रहे हैं। उन्हें एल्बो इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह 29 अप्रैल 2023 के बाद सीधा 13 दिसंबर 2024 को खेलते दिखाई दिए थे। बताते चलें कि पीएसएल के दसवें सीजन यानी पीएसएल 2025 की शुरुआत 8 अप्रैल से होने जा रही है और इस बार का फाइनल 19 मई को होगा।