Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में सभी देशों के क्रिकेट समर्थक इस टूर्नामेंट में होने वाले एक मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा.
दुबई के मैदान पर होने वाले इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में मुकाबले के होने से 3 मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो सकते है. जिससे दोनों देशों के क्रिकेट समर्थकों को काफी बड़ा झटका हो सकता है.
भारत-पाकिस्तान के 3 मैच विनर खिलाड़ी हुए चोटिल
सैम अयूब
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सैम अयूब इंग्लैंड जा रहे है. वहीं अब रिपोर्ट्स आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में सैम अयूब खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
कुलदीप यादव
टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद से अपनी इंजरी से ग्रस्त है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि अब कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय बैक की समस्या से ग्रस्त है. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले फिट नहीं हो पाएंगे. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं करते हुए नजर नहीं आएंगे.