Champions Trophy

Champions Trophy: जहां एक ओर क्रिकेच के गलियारों में चैंपियंस ट्रॉफी की धूम चल रही है तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल भी नजदिग आ रहा है जिसके लिए फ्रेंचाइजी धीरे-धीरे टीम के कप्तान का ऐलान कर रही है। बता दें इस लीग के लिए अभी कुछ टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान नहींं किया है।

जिसमें एक नाम आईपीएल की लोकप्रिय टीम आरसीबी का शामिल है। बता दें इस साल आरसीबी ने अपने कप्तान फॉफ डू प्लेसिस को रिटेन नहीं किया है जिस कारण फ्रेंचाइजी  को अपने टीम के कप्तान की जरूरत है। तो आईए जानते हैं कौन हो सकता है आरसीबी का कप्तान-

कोहली के नाम पर भी है चर्चा!

Virat Kohli

बता दें मेगा ओक्शन ने जब फ्रेंचाइजी ने टीम के कप्तान को रिटेन नहीं किया साथ ही उन्होंने कोई कप्तान मटेरियल खिलाड़ी खरीदना भी भूल गई तो चर्चा हो रही थी टीम की कमान एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली को सौंपी जा सकती है। हासांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। फ्रेंचाइजी विराट को पास गई तो लेकिन विराट उस प्रस्ताव को शायद ही स्वीकार करें। लेकिन अब इसी बीच कप्तान के लिए एक नए नाम की चर्चा हो रही है।

ये खिलाड़ी बन सकता है RCB  का कप्तान

चैंपिंयस ट्रॉफी से आईपीएल के बारे में कुछ खबर आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान की घोषणा हो सकती है। कहा जा रहा कि आरसीबी के कप्तान के तौर पर रजत पाटिदार को देखा जा रहा है। रजत पाटिदार को आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है। आरसीबी ने रजत पाटिदार को 11 करोड़ रूपये में रिटेन किया है।

रजत पाटिदार का हालिया प्रदर्शन

बता दें रजत पाटिदार बहुत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पाटिदार अभी मौजूदा समय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे। जिसमें पाटिदार ने 9 मैच में 347 रन बनाए हैं। हालांकि पाटिदार का इंटरनेशनल क्रिकेट उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन अब उनका मौजूदा फॉर्म देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4..’ IPL 2025 में RCB की ट्रॉफी पक्की! 2.60 करोड़ी खिलाड़ी का दिखा रौद्र रूप, महज इतने गेंदों में ठोके 87 रन