टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जायेगी या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि, इससे पहले एक बात तो तय हो गई है कि इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही भारत और पाकिस्तान के एक टी-20 मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है और इन दोनों के बीच एक टी-20 मुकाबला खेला जाना है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेला जाएगा मुकाबला

भारत-पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 6 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट फिलहाल इंग्लैंड में खेला जा रहा है और भारत-पाकिस्तान का ये मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच रात को 9 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इंडिया चैंपियंस की कप्तानी भारत के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के हाथों में है. तो वहीं पाकिस्तान की कप्तानी यूनिस खान संभाल रहे हैं और अब 6 जुलाई को दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पाकिस्तान की इस टीम में शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है और भारत की तरफ से हरभजन सिंह जैसे बड़े दिग्गज खलेते हुए दिखाई देंगे.
भारत ने अपने पहले मैच में दर्ज की जीत
भारत ने अपने पहले मैच इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की है और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले इंडिया चैंपियंस वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 जुलाई को भिड़ेगी और फिर 6 जुलाई को पाकिस्तान का सामना करेगी.
अगर भारत और इंग्लैंड के मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की शानदार अंदाज में शुरुआत की है. इंग्लिश टीम के खिलाफ मैच में रोबिन उथप्पा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई. उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.
भारत और पाकिस्तान की टीमें कुछ इस प्रकार हैं:
भारत: अंबाती रायुडु, गुरकीरत सिंह मान, सौरभ तिवारी, सुरेश रैना, युसूफ पठान, युवराज सिंह (कप्तान), इरफान पठान, पवन नेगी, रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), नमन ओझा (विकेटकीपर), अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ल, राहुल शर्मा, आरपी सिंह, विनय कुमार.
पाकिस्तान: यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह-उल-हक, शर्जील खान, शोएब मक़सूद, उमर अकमल, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल (विकेटकीपर), तौफीक उमर (विकेटकीपर), वहाब रियाज, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, सोहेल खान, तनवीर अहमद, अमेर अमीन, यासिर अराफात.