Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें सीजन की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके लिए सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। चूंकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 के बाद अब पहली बार होने जा रहा है। हालांकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही भारत ने टीम इंडिया के कोच को बदलने की तैयारी कर ली है और मौजूदा जानकारी के अनुसार वह 18 जनवरी से टीम के साथ जुड़ भी जाएगा। मगर जिस खिलाड़ी को कोच बनाया जा रहा है उसे एक भी इंटरनेशनल मैच का तजुर्बा नहीं है।
इस खिलाड़ी को कोच बना रही है बीसीसीआई
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई 52 वर्षीय सीतांशु कोटक (Sitanshu Kotak) को बल्लेबाजी कोच बनाने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह वाइट बॉल में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। खबरों के अनुसार आने वाले समय में उन्हें तीनों फॉर्मेट का बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बैटिंग कोच बनाने की मांग की है।
गंभीर ने की है कोच बनाने की मांग
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर ने बीसीसीआई को सीतांशु कोटक को बतौर बैटिंग कोच टीम इंडिया से जोड़ने के लिए आग्रह किया था और अब उन्होंने इस रिक्वेस्ट का स्वीकार कर लिया हैं। खबरों के अनुसार वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही टी20 सीरीज से पहले ही टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएंगे। हालांकि सीतांशु कोटक को एक भी इंटरनेशनल मैच का अनुभव नहीं है।
सीतांशु कोटक ने नहीं खेला है एक भी इंटरनेशनल मैच
मालूम हो कि सीतांशु कोटक की उम्र 52 साल है और उन्होंने साल 2013 में आखिरी प्रोफेसनल क्रिकेट मैच खेला था। उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैचों की 211 पारियों में 41.76 की औसत से 8061 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 55 अर्धशतक भी निकले हैं। यही नहीं बल्कि 89 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3083 रन बनाए हैं। वहीं 9 टी20 मैचों में उन्होंने 133 रन बनाए हैं।