Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

England से पहले ये 3 टीमें भी बना चुकी T20 में 300 से ज्यादा का स्कोर, नंबर-1 ने बना डाले थे 349 रन

Before England, these 3 teams had also scored more than 300 in T20, number-1 had scored 349 runs.

300 in T20 – पाठकों! T20 क्रिकेट को चौके-छक्कों का खेल कहा जाता है। जब मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई होती है और रनबोर्ड तेजी से भागता है, तभी इस फॉर्मेट का असली मज़ा आता है। दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने T20 में तूफानी पारी खेलकर 300 का आंकड़ा (300 in T20) पार किया, लेकिन उससे पहले भी तीन टीमों ने इस जादुई स्कोर को हासिल किया है।

तो आइए जानते हैं उन मुकाबलों के बारे में जहां बल्लेबाजों ने गेंदबाजों का जीना हराम कर दिया था और क्रिकेट इतिहास में 300 का आंकड़ा (300 in T20) का नया अध्याय लिखा था।

बड़ौदा vs सिक्किम – 349/5

England से पहले ये 3 टीमें भी बना चुकी T20 में 300 से ज्यादा का स्कोर, नंबर-1 ने बना डाले थे 349 रन 1दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 349/5 रन (300 in T20) बनाकर T20 क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। बता दे यह आंकड़ा न सिर्फ घरेलू T20 बल्कि T20 इंटरनेशनल को मिलाकर भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मैच की बारीकियों की बात करे तो इस पारी की जान रहे भानु पनिया, जिन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर 134* रन बनाए।

Also Read – एशिया कप के बीच मोहम्मद शमी ने किया बड़ा फैसला, अब इस नई टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

बता दे उनकी पारी में 5 चौके और 15 छक्के शामिल थे। और इसके अलावा शिवालिक शर्मा (17 गेंदों पर 55 रन), अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों पर 53 रन) और विष्णु सोलंकी (16 गेंदों पर 50 रन) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए। रिकॉर्ड के हिसाब से बड़ौदा ने इस मुकाबले में 37 छक्कों के साथ T20 इतिहास का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका था जब किसी टीम ने 300 (300 in T20) से ऊपर का स्कोर बनाया।

छवि

जिम्बाब्वे vs गाम्बिया – 344/4

तो वहीं बड़ौदा से पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था। रिकार्ड्स के हिसाब से 23 अक्टूबर 2024 को गाम्बिया के खिलाफ T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344/4 रन (300 in T20) ठोक दिए थे। इस मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी।

हालांकि यह रिकॉर्ड कुछ ही महीनों तक उनके नाम रहा और बाद में बड़ौदा ने 349 रन बनाकर इसे तोड़ दिया। फिर भी 344/4 (300 in T20) का स्कोर लंबे समय तक क्रिकेटप्रेमियों को याद रहेगा।

नेपाल vs मंगोलिया – 314/3

और आखिर में बता दे एशियन गेम्स 2023 में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 314/3 (300 in T20) रन बनाकर तहलका मचा दिया था। दरअसल, यह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। इस मैच में नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने इतिहास रच दिया। और तो और उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में अर्धशतक जमाकर युवराज सिंह का 12 गेंद वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बता दे ऐरी ने 10 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के शामिल थे। ऐसे में नेपाल की टीम ने मिलकर कुल 26 छक्के लगाए और विपक्षी गेंदबाजों को बेदम कर दिया। वहीं, मंगोलिया की टीम केवल 41 रन पर ढेर हो गई और नेपाल ने यह मैच 273 रनों से जीत लिया।

300 in T20 – बल्लेबाजी का नया युग

दरअसल, इन तीन मुकाबलों ने दिखा दिया कि T20 क्रिकेट अब बल्लेबाजों का खेल बन चुका है। जहां एक ओर गेंदबाजों के लिए विकेट लेना मुश्किल होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हुए हैं। साथ ही बड़ौदा, जिम्बाब्वे और नेपाल की इन पारियों ने साबित कर दिया कि 300 in T20 (300 in T20) अब कोई दुर्लभ चीज़ नहीं रही, बल्कि आने वाले समय में यह आंकड़ा और बार-बार देखने को भी मिलेगा।

England से पहले ये 3 टीमें भी बना चुकी T20 में 300 से ज्यादा का स्कोर, नंबर-1 ने बना डाले थे 349 रन 2

Also Read – Asia Cup 2025 Live Streaming: Where to Watch Free | कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान मुकाबला?

FAQs

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम ने बनाया है?
बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 20 ओवर में 349/5 रन बनाकर टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
टी20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाली पहली टीम कौन सी है?
नेपाल, जिसने 2023 एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 314/3 रन बनाए थे।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!