IND VS BAN

IND VS BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से सीरीज की शुरुआत होने वाली है. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर होने वाले सीरीज में टीम को 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेलने है लेकिन उससे पहले टीम के दिग्गज ऑलराउंडर पर मर्डर पर आरोप लगा है. जिसके बाद अब यह माना जा रहा है कि दिग्गज ऑलराउंडर को जल्द ही जेल जाना पड़ेगा.

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर लगा मर्डर का आरोप

IND VS BAN

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब अल हसन पर ढाका में एक कपड़े की दुकान में काम करने वाले शख्स की हत्या का आरोप लगा है. आपकी जानकारी के लिए बता कि उस शख्स की हत्या में सिर्फ शाकिब ही नहीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना समेत कुल 500 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

बड़ी मुसीबत में पड़े शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बात करें तो वो इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेल रहे है. बांग्लादेश की तरफ़ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए शाकिब अल हसन ने 1 विकेट भी झटका था.

इसी बीच मीडिया में जब यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आई है तो ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के खत्म होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें बांग्लादेश लौटने का आदेश दे. अगर ऐसा होता है तो शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के अगले महीने से टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले सीरीज में भी भाग लेने पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग जाएगा.

आवामी लीग के नेता थे शाकिब अल हसन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश की पार्टी अवामी लीग के नेता थे जिस पार्टी से शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी हुई थी. बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद शेख हसीना देश से बाहर चली गई.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में यह भी मुमकिन है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के खिलाफ भी इसी वजह से इस तरह के केस दर्ज हो रहे हों क्योंकि वो शेख हसीना के करीबी थे. अब इस मर्डर में शाकिब अल हसन का कितना हाथ है वो जांच के बाद ही मालुम चलेगा लेकिन तब तक शाकिब अल हसन के लिए उनका क्रिकेटिंग करियर काफी खतरे में पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड के साथ अब 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 भारतीय खिलाड़ियों को सुनहरा मौका