बांग्लादेश: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अगले महीने ही भारत का दौरा करना है और इस श्रृंखला से पहले एक सीनियर खिलाड़ी पर बैन लग सकता है. ऐसे में अब इस सीरीज को लेकर भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल, किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ जब भी कोई गंभीर आरोप लगता है, तो ऐसे में क्रिकेट बोर्ड भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. ऐसे में अगर इस खिलाड़ी को बोर्ड ने बैन किया, तो ये टीम के लिए बड़ा झटका होगा.
इस खिलाड़ी पर लग सकता है बैन
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इससे पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि जिस खिलाड़ी पर हम बैन लगने की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं.
शाकिब ऐसे खिलाड़ी हैं, जो काफी विवादों से घिरे रहे हैं और बांग्लादेश के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण सदस्य हैं. हालाँकि, अब उनके ऊपर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) बैन लगा सकता है और उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो सकता है.
शाकिब पर लगा हत्या का आरोप
बता दें कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान पर हत्या का आरोप लगा है और इसी मामले के तहत अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ जिसमें बहुत हिंसा हुई और इसी वजह से वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना देश छोड़ना पड़ा.
इसी हिंसा के दौरान 5 अगस्त को रुबेल नाम के फैक्टरी में काम करने वाले व्यकित की हत्या हुई और उनके पिता रफीकुल इस्लाम ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें 146 लोग शामिल हैं और इसमें शाकिब (Shakib Al Hasan) का नाम भी शामिल है. इसी हत्या की वजह से उन्हें बैन किया जा सकता है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
इस मामले के सामने आने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने बताया है कि ये मामला सामने आया है लेकिन अब तक कोर्ट या पुलिस की तरफ से कोई भी कानूनी नोटिस नहीं आया है और अगर आगे कुछ होता है तो शाकिब पर फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि शाकिब मौजूदा समय में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद उनके ऊपर फैसला लिया जा सकता है. अगर उनके खिलाफ इसको लेकर कोई केस चलता है तो शाकिब पर बैन भी लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सूर्या के बदले अय्यर नही बल्कि मुंबई इंडियंस, KKR से ले रही ये हीरा खिलाड़ी, हर दूसरी गेंद पर जड़ता छक्का