New Zealand

New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) की टेस्ट सीरीज के जमकर तैयारियां कर रही हैं। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम भारतीय टीम की घरेलू मैदान पर मजबूती देखते हुए तैयारियों में कोई कसर नहीं रखना चाहती है। इसके साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) मैदान पर अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने एक मैच को दौरान एक ओवर में 334 रन ठोक दिए।

LLC में New Zealand के Martin Guptill का ने एक ओवर में ठोके 34 रन

martin guptill 2021

Advertisment
Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2024 में मार्टिन गुप्टिल ने एक शानदार प्रदर्शन किया। सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में मार्टिन गुप्टिल ने साउथ सुपर स्टार्स की ओर से खेलते हुए 54 गेंदों में नाबाद 131 रन बनाए। इस पारी के दौरान गुप्टिल ने पांच छक्के और एक चौका लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 193 रनों का लक्ष्य 7 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया। इस दौरान गप्टिल ने एक ओवर में 34 रन बनाए थे।

Guptill ने Konark Suryas Odisha से छीना मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोणार्क सूर्याज ओडिशा ने 192/9 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रिचर्ड लेवी और जेसी राइडर ने ओपनिंग में 76 रनों की साझेदारी की। लेवी ने सिर्फ 21 गेंदों में 63 रन बनाए, जबकि राइडर धीमी गति से 18 गेंदो पर 18 रन की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में यूसुफ पठान ने 33 रन बनाए। अंत में दिलशान मुनावीरा और विनय कुमार के योगदान से ओडिशा ने 192 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

Super Stars की शानदार जीत

जवाब में मार्टिन गुप्टिल ने हेमिल्टन मसाकाद्ज़ा के साथ 90 रनों की साझेदारी की। कप्तान श्रीवत्स गोस्वामी के जल्दी आउट होने के बाद गुप्टिल ने टीम को आगे बढ़ाया। पवन नेगी के साथ मिलकर उन्होंने जीत दिलाई। गेंदबाजी में बेन लॉफलिन और प्रवीण ताम्बे ने विकेट लिए, लेकिन दक्षिणी सुपर स्टार्स को रोक नहीं पाए। गप्टिल की इस धमाकेदार पारी के दम पर स्टार्स ने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अभिमन्यु ईश्वरन की चमकी किस्मत, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मौका, ये 16 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल