IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 का आगाज मार्च के महीने में होने जा रहा है। मौजूदा जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है। हालांकि इस आईपीएल के शुरुआत से पहले ही कई फ्रेंचाइजियों के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है।
चूंकि उनके कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। हालांकि अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन हैं, जो चोटिल हैं।
ये खिलाड़ी हुए चोटिल
दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले जो खिलाड़ी चोटिल हुए हैं वह आईपीएल के नहीं बल्कि डब्ल्यूपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग के हैं। डब्ल्यूपीएल 2025 (WPL 2025) से पहले चोटिल होने वाले खिलाड़ियों में यूपी की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) और आरसीबी की सोफी डिवाइन (Sophie Devine) व केट क्रॉस (Kate Cross) हैं।
मालूम हो कि एलिसा हीली पैरों की समस्या से परेशान हैं। जबकि केट क्रॉस को पीठ में कुछ समस्या है। इसके अलावा सोफी डिवाइन ने अपने हेल्थ को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट से ब्रेक लिया है।
रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
बता दें कि डब्ल्यूपीएल के सीजन 3 यानी डब्ल्यूपीएल 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है, जिस वजह से यूपी और आरसीबी ने अपने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। यूपी ने एलिसा हीली के रिप्लेसमेंट के तौर पर चिनेल हेनरी (Chinelle Henry) को टीम में शामिल किया है। वहीं आरसीबी ने सोफी डिवाइन की जगह हीथर ग्राहम (Heather Graham) व केट क्रॉस के जगह किम गार्थ (Kim Garth) को टीम में शामिल किया है।
गुजरात और आरसीबी के बीच होगा पहला मैच
बताते चलें कि डब्ल्यूपीएल के सीजन 3 यानी डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले मैच में गुजरात जाइंट्स की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने जा रहा है। यह मैच वडोदरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा और इस बार का यह टूर्नामेंट वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में खेला जाएगा।