IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत 21 मार्च से होने की खबरें सामने आ रही है लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले ही के फ्रेंचाइजियों को झटके लग चूके है क्योंकि कुछ फ्रेंचाइजी के स्टार खिलाड़ी इस समय चोटिल हो गए है. जिसके बाद उन खिलाड़ियों को लेकर खबर आ रही है कि यह 5 खिलाड़ी पूरे आईपीएल 2025 सीजन के लिए भी बाहर हो सकते है.
अगर ऐसा होता है तो इससे दो फ्रेंचाइजी को विशेषकर बड़ा झटका लगेगा क्योंकि उन फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान के तौर पर भी उन खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताने का फैसला किया था.
IPL 2025 सीजन से पहले इन फ्रेंचाइजियों को लगा झटका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के शुरू होने में अभी महीने भर से भी अधिक का समय बाकि है लेकिन उससे पहले ही सनराइज़र्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लग चूका है क्योंकि इन 5 फ्रेंचाइजी में मौजूद सीनियर और मैच विनर खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट अपनी- अपनी इंजरी के कारण नहीं खेल पा रहे है.
बुमराह, संजू समेत ये 5 खिलाड़ी है चोटिल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, पैट कमिंस, मिच मार्श और जोस हेजलवुड इंजरी के कारण अपनी- अपनी नेशनल टीम के लिए नहीं खेल पा रहे है.
यह 5 खिलाड़ी अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में अपनी इंजरी के कारण भाग नहीं ले पाते है तो सनराइज़र्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लग सकता है.
🚨 Breaking News: Pat Cummins & Josh Hazlewood to miss ICC Champions Trophy 2025 🇦🇺🏆
With the dynamic duo sidelined, Steve Smith or Travis Head could step up as Australia’s new captain! 👑⚡#CricketWithCKK #ICCChampionsTrophy #PatCummins #JoshHazlewood #SteveSmith #TravisHead pic.twitter.com/w6TvDtOc3S
— Cricket Ki Kahani (@CricketKK_) February 5, 2025
इन 2 फ्रेंचाइजी के लिए मंडराने लगे है संकट के बादल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के शुरू होने से पहले संजू सैमसंग (Sanju Samson) और पेट कमिंस चोटिल हो गए हैं. जिस कारण से अब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है कि अगर यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 के सीजन शुरू होने से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो इन दोनों फ्रेंचाइजी को अपने लिए एक नई कप्तान की तलाश करनी होगी.