Abhishek Sharma: आईपीएल को शुरु होने में अब केवल एक ही दिन का समय शेष रह गया है। लीग का शुभारंभ 22 मार्च से शाम 7:30 बजे कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से होगी।
लेकिन लीग से पहले सभी टीमें सुनिश्चित कर रही हैं कि उनकी तैयारी पूरी है या नहीं। आईपीएल 2025 के पहले ही अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है। उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए लंबे-लंबे झक्के जड़े। जिसका वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद ने शेयर किया।
Abhishek Sharma ने तोड़े कांच
IPL 2025 के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। जिसमें 23 मार्च को होने वाले मैच के लिए SRH प्रैक्टिस कर रही है। प्रैक्टिश सेशन के दौरान टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी बल्लेबाजी का नायाब नमूना दिखाया।
उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान राजीव गांधी स्टेडियम का कांच तक तोड़ डाला जिसका वीडियो खुद SRH ने डाला है। अभिषेक के इस तूफानी अंदाज को देखकर लग रहा है कि वह इस आईपीएल गेंदबाजों को अच्छे से मजा चखाने वाले हैं।
View this post on Instagram
2024 में बल्ले से मचाया था धमाल
अभिषेक शर्मा ने पिछले आईपीएल सीजन में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। सरनराईजर्स हैदराबाद को फाइलन के मुकाम तक पहुंचाने में अभिषेक का बड़ा योगदान था। उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 16 मैच में 32.26 की औसत से 484 रन बनाए थे।
कुछ ऐसा रहा Abhishek Sharma का आईपीएल करियर
अगर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के आईपीएल (IPL) करियर की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में साल 2018 में पदार्पण किया था। उन्होंने आईपीएल में कुल 63 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.50 की औसत से 1377 रन बनाए थे साथ ही उन्होंने कुछ मैचों में गेंदबाजी कर 11 विकेट भी चटकाए हैं। बता दें अभिषेक अभी तक 2 टीम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहा हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाई सेंध, नागरिकता तक बदली, अब 2 करोड़ लेकर इस टीम के लिए खेलेगा मैच