IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च को 2024 की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और फैंस की पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होना है। लेकिन इस लीग के शुरु होने से पहले सभी टीमों को तगड़ा झटका लग चुका है। आईपीएल के शुरु होने से पहले ही सभी टीमों को मिलाकर लगभग 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जो बाहर हो चुके हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन 11 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले हैं जोकि लीग से बाहर हो चुके हैं या बाहर हो सकते हैं।
IPL 2025 से पहले बाहर हुए ये 11 खिलाड़ी
हैरी ब्रुक
आईपीएल से बाहर होने की लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हैरी ब्रुक का नाम है। दरअसल हैरी ब्रुक ने खुद ही आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। जोकि दिल्ली कैपिटल्स के झटके जैसा था। बता दें हैरी ने ऐसा पिछले सीजन भी किया था। उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन भी निजी कारणों का हवाला देकर लीग से अपना नाम वापस ले लिया था।
जोस हैजलवुड
इस कड़ी में दूसरा नाम जोस हेजलवुड का आता है। जोकि चोटिल होने के कारण आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। अभी उनका लीग में खेलना साफ नहीं है। बता दें वह साइड स्ट्रेन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। इस कारण उनका इस आईपीएल खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श वर्तमान में चोटिल चल रहे हैं। वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वह चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इस कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। इस कारण संभावना जताई जा रही है कि वह लीग से बाहर हो सकते हैं।
मयंक यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज मयंक यादव भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। मयंक अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं जिस कारण उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
उमरान मलिक
बता दें कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाज उमरान मलिक भी चोटिल चल रहे हैं। जिस कारण वह आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। बता दें उमरान मलिक IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड और पंजाब किंग्स के के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए थे। जिस कारण उनका आईपीएल में खेलना असंभव लग रहा है। हालांकि अभी तक उनकी इंजरी पर कोई अपडेट नहीं आई है।
पैट कमिंस- SRH
ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के भी इस लीग से बाहर होने की संभावना है। दरअसल वह भी चोटिल चल रहे हैं। चोटिल होने के कारण वह आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं थे।
केएल राहुल- DC
इस आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। दरअसल राहुल अपने घर में नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं जिस कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करेंगें।
जसप्रीत बुमराह- MI
5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मौजूदा समय में चोटिल चल रहे हैं। बुमराह बैक इंजरी के कारण फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं, जिस कारण उनका आईपीएल में हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। तो
संजू सैमसन- RR
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के भी इस लीग से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उंगलियों में चोट लगने के कारण बाहर चल रहे हैं। गुप्त सूत्रों की माने तो वह भी लीग से बाहर हो सकते हैं हालांकि अभी इस पर कोई अपडेट नहीं है।
ब्राइडन कार्स
बता दें सरनाइजर्स हैदराब के खिलाड़ी ब्राइजरन कार्स चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनका जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को शामिल किया गया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी अंगुठे में चोट के कारण लीग से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6….. ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता, विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में अकेले खेली 220 रन की पारी