IPL 2025

IPL 2025: देश की मशहूर लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खिलाड़ी अब इसकी तय्यरियों में जुट जायेंगे. इस बार का आईपीएल बेहद खास होने वाला है दरअसल इस बार कई खिलड़ियों की वापसी हुई है तो वहीं कई खिलाड़ियों का फेर बदल हुआ है.

वहीं आईपीएल के चर्चाओं के बीच ही एक बड़ी खबर निकल कर सामने आयी. दरअसल आईपीएल 2025 के दौरान ही कई खिलाड़ी क्रिकेट फील्ड में वापसी करने जा रहे हैं. बता दें की बतौर बल्लेबाज़ शिखर धवन और सुरेश रैना की वापसी होने जा रही है. आइये जानते हैं की ये धुरंधर खिलाड़ी किस ओर से खेलेंगे मुक़ाबला.

रैना की हो रही इस टीम में वपसी

Suresh Raina

क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों की मैदान में वापसी होने जा रही है. ये धुरंधर आपको बेहद जल्द ही टीम में खेलते हुए दिख सकते हैं. हलाकि सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग के लिए नहीं बल्कि किसी और टीम के लिए खेलेंगे. दरअसल ये धुरंधर खिलाड़ी एशियन लीजेंड लीग में खेलते हुए दिखने वाले हैं. ये मुक़ाबला भी आईपीएल की तरह ही टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. इसमें कई बड़े धुरंधर की टीम में वापसी होने वाली हैं. शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे नाम शामिल हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी इंडियंस रॉयल्स की ओर से मैदान में बल्लेबाज़ी कर रन बटोरते हुए नज़र आ सकते हैं.

5 टीमें लेंगी हिस्सा

इस लीग की शुरुआत 10 मार्च से नथवारा में होने जा रही है. इस मुक़ाबले मं कुल 5 टीमें होने वाली हैं. इंडियन रॉयल्स, एशियन स्टार्स, श्रीलंका लायंस, बांग्लादेश टाइगर्स, और अफ़ग़ान पठान्स खेलेगी. वहीं इंडियंस रॉयल्स की टीम में कई धांसू बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ शामिल है. इस टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना के साथं साथ युसूफ पठान और इरफ़ान पठान भी शामिल हैं. इसके साथ इस टीम में मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस लीग में खूब धमाल होने वाला है. क्रिकेट के महारती एक बार फिर मैदान में भिड़ने वाले हैं.

इंडियंस रॉयल्स का स्क्वॉड

शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, एस बद्रीनाथ, फैज फजल, मनप्रीत गोनी, श्रीवत्स गोस्वामी, सुदीप त्यागी, मुनाफ पटेल, शादाब जकाती, करणवीर सिंह, बरिंदर सरन और अनुरीत सिंह

ये भी पढ़ें : हार्दिक बाहर, कुलदीप-गिल की भी छुट्टी, फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित!