IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 को लेकर भारतीय समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं और सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की कोशिश कर रही हैं। कई टीमों ने तो अपने मेंटर और कोच को भी बदल दिया है और हाल ही में बीसीसीआई ने रिटेन्शन को लेकर भी नये नियम बनाए हैं। जल्द ही IPL 2025 के लिए आईपीएल नीलामी भी आयोजित की जाएगी।

लेकिन IPL 2025 की नीलामी से पहले आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई की मैनेजमेंट एक दिग्गज की मौत को सुनकर मायूस हो गई है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 के पहले हुई इस दिग्गज की मौत

Ratan Tata
Ratan Tata

IPL 2025 की तैयारियों को लेकर CSK समेत सभी टीमों के खेमें में चहल-पहल बढ़ गई है और आए दिन मैनेजमेंट के दरमियान मीटिंग की जा रही है।लेकिन इस बीच ही CSK समेत सभी खेल प्रेमियों को बड़ा झटका लग चुका है और सभी इस वजह से बेहद ही मायूस नजर आ रहे हैं। दरअसल बात यह है कि देश के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक और ‘पद्मविभूषण सम्मान’ से सम्मानित रतन टाटा का निधन हो चुका है। इनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन बुधवार देर रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में हो गया और इसके बाद से ही पूरे देश में गम का माहौल है। रतन टाटा की मृत्यु के बाद देश के प्रधानमंत्री समेत कई मशहूर हस्तियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। रतन टाटा का पूरा जीवन समाज कल्याण को समर्पित रहा और इन्होंने कई ऐसे कारनामें किए हैं जिनकी वजह से इनका नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित हो गया है।

क्रिकेट जगत ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

रतन टाटा की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है। आईपीएल फ्रेंचाइजी CSK, RCB, KKR और मुंबई इंडियंस के साथ दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव के साथ कई लोगों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है। कुछ लोगों ने तो भारत सरकार से यह मांग की है कि, रतन टाटा को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…. एक नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ ने लगाए वनडे में 2-2 दोहरे शतक, पहले खेली 227 रन की पारी, फिर ठोक डाले 244 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...