Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बने थे। इससे पहले वह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मेंटर का पद संभाल रहे थे और आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले एक बार फिर उन्हें मेंटर का पद मिल गया है। तो आइए जानते हैं कि इस बार वह किसे चैंपियन बनने का गुरुमंत्र देने वाले हैं।
आईपीएल 2025 में पहले Gautam Gambhir फिर बने मेंटर
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इसके पहले ही मैच में केकेआर की टीम खेलते दिखाई देने वाली है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर की टीम आरसीबी से भिड़ेगी। मगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसके मेंटर नहीं बने हैं बल्कि वह छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट के समर कैंप के मेंटर नियुक्त किए गए हैं।
समर कैंप में बने मेंटर
दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक क्रिकेट फेस्ट आयोजित किया जा रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इसी में मेंटर नियुक्त किया गया है। इस समर कैंप की शुरुआत अप्रैल और मई के बीच होगी। हालांकि इसके ट्रायल मैचेस 22 और 23 मार्च को ही होने जा रहे हैं। यह मैचेस इमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड, रायपुर में होने जा रहे हैं। इस समर कैंप के दौरान गौतम गंभीर भविष्य के खिलाड़ियों को चैंपियन बनने का गुरुमंत्र देते दिखाई देने वाले हैं।
View this post on Instagram
भारत को चैंपियन लौटे हैं भारत
मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हाल ही में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी जिताकर आ रहे हैं। उनकी कोचिंग में यह भारत का पहला आईसीसी टूर्नामेंट था और भारत ने इसे बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया। इंडिया ने फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। इसके बाद अब उनका लक्ष्य भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वर्ल्ड कप 2027 जिताने का है।
यह भी पढ़ें: अगर बार-बार चोटिल ना हो टीम इंडिया के ये 2 फास्ट बॉलर, तो वर्ल्ड क्रिकेट को मिल जाएंगे नए वकार-वसीम