Before IPL 2025, Kavya Maran faced a lot of troubles, this veteran suddenly left SRH

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और उन तमाम टीमों में से एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) भी है। काव्या मारन (Kavya Maran) की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बीता सीजन काफी अच्छा रहा था और यह टीम पैट कमिंस की कप्तानी में फाइनल तक भी पहुंची थी।

लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगाज से पहले टीम के स्टार खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है, जिससे टीम की मुशीबतें बढ़ गई हैं। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसने आईपीएल सीजन 18 के आगाज से पहले ही एसआरएच (SRH) का साथ छोड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने छोड़ा SRH का साथ

Dale styen ipl

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने एसआरएच का साथ छोड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि टीम के बोलिंग कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) हैं। साउथ अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने 2022 सीजन से पहले इस टीम को ज्वाइन किया था। हालांकि बीते सीजन वह पर्शनल कारणों के वजह से टीम का हिस्सा नहीं बने थे और अब उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है। स्टेन ने इसकी जानकारी अपने ट्ववीटर अकाउंट के जरिए दी है।

डेल स्टेन ने कही ये बात

पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा कि दुर्भाग्य से वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए वापस नहीं आ सकेंगे। यानी की वह आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह सनराइजर्स हैदराबाद की दक्षिण अफ्रीका की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करना जारी रखेंगे और उनकी इच्छा है कि यह टीम SA20 की ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम करे।

मालूम हो कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार 2 SA20 की ट्रॉफी अपने नाम की है। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 के पहले और दूसरे सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। SA20 का तीसरा सीजन (SA20 2025) 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ईशान किशन के शुरु हुए बुरे दिन, टीम इंडिया के बाद नीता अंबानी ने भी मुंबई इंडियंस से निकाला, ये 8 बड़े खिलाड़ी भी रिलीज