Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रिटेंशन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नया नियम जारी कर दिया है. इसके तहत सभी टीमें 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं और इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भी टीम शामिल है जिनके लिए आने वाला सीजन आसान नहीं होने वाला है.

मुंबई की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में वो किन-किन खिलाड़ी को रिटेन करें यह उनके लिए चुनौती भरा होने वाला है. हालांकि उन्होंने 20 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से लेकर अर्जुन तेंदुलकर तक का नाम शामिल है.

ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर भी हो सकते हैं रिलीज

Ishan Kishan

अगर ईशान किशन की बात करें तो उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य मान जा रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से विवादों की वजह से वह आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. यही कारण है कि मुंबई (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है.

इसके अलावा भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी रिलीज किया जा सकता है. अर्जुन पिछले कई सालों से टीम के साथ बने हुए हैं लेकिन जब आईपीएल 2024 में उन्हें खेलने का मौका मिला तो वो कुछ खास नहीं कर सके और इसी कारण से मुंबई की फ्रेंचाइजी उन्हें भी रिलीज कर सकती है.

यह 20 खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज

मुंबई (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2025 से पहले कल 20 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी क्योंकि इस बार सिर्फ पांच खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता है. ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी भी इस बार रिलीज हो सकते हैं और इसमें कई बड़े नाम शामिल है.

सभी फ्रेंचाइजी को इस बार की नीलामी से पहले चार कैप्ड खिलाड़ियों के साथ एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी रिटेन करना अनिवार्य है और इसी कड़ी में मुंबई की टीम 20 प्लेयर्स को रिलीज करने वाली है.

इस लिस्ट में टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, शम्स मुलानी, श्रेयस गोपाल, रोमारियो शेफर्ड, कुमार कार्तिकेय, मोहम्मद नबी, अर्जुन तेंदुलकर, ईशान किशन, हार्विक देशाई, पियूष चावला, अंशुल कंबोज, जेराल्ड कोएटजी, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड.

5 खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन

अगर रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कप्तान हार्दिक पांड्या भी शामिल हो सकते हैं. हार्दिक को मुंबई (Mumbai Indians) में पिछले साल कप्तान बनाया था और ऐसे में वही इस बार भी टीम भी कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

इसी कड़ी में रिटन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नेहाल बढेरा का नाम शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. रणजी में ऋषभ पंत ने दिखाया अपना रौद्र रूप, इतिहास रचते हुए दिल्ली के लिए खेली 308 रन की तूफानी पारी