KKR

IPL 2025 को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही दिन बच गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के ख़त्म होते ही सभी की निगाहें IPL 2025 पर टिकने वाली हैं. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट रीडर्स ने इसको लेकर पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही ऐसा लगभग तय हो गया है की आखिर कौन होगा IPL 2025 में कोलकाता का कप्तान.

बता दें एक तस्वीर सामने आयी हैं जिसमें कोलकाता की टीम अपने नए कप्तान अपनी टीम के साथ अभ्यास करते हुई दिख रहे है. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो बनने जा रहा IPL 2025 में कोलकाता का कप्तान.

वेंकेटेश अय्यर होंगे नए कप्तान

Venkatesh Iyer

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता अपना पूरा दम IPL 2025 में लगाने वाली है. इसके लिए टीम अपने नए कप्तान के साथ अभी से ही मैदान में पसीने बहा रही है. तस्वीर में कोलकाता टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ नए कप्तान भी हैं और नए कप्तान ही ले रहे हैं सेल्फी. जी हाँ, आपने सही पकड़ा है. IPL 2025 में कोलकाता के नए कप्तान वेंकेटेश अय्यर हो सकते हैं. अय्यर का आंकड़ा भी काफी अच्छा है. ऐसे में सभी ये उम्मीद कर रहें हैं की टीम की कमान वैंकटेश अय्यर के हाथो में ही सौंपी जा सकती है. हलाकि इसकी अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि टीम की ओर से नहीं हुई है.

आंकड़ों में है दम

KKR

सेल्फी में वेंकेटेश के साथ रमनदीप और कोलकाता के युवा खिलाडी नज़र आ रहे हैं. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है की वेंकेटेश ही टीम के कप्तान हो सकते हैं. अगर हम वेंकेटेश के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने अब तक कुल 50 मुक़ाबले आईपीएल में खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 31.57 की एवरेज से 1326 रन अपने नाम किये हैं. उनके नाम एक शतकीय पारी भी शामिल है.

आईपीएल में उन्होंने 137.13 की स्ट्राइक रटे से बल्लेबाज़ी की है. साथ ही आईपीएल में उन्होंने अबतक सबसे आदिक 104 रनों की पारी खेली है. ऐसे में उनके आंकड़ों को देखते हुए लगता है की अय्यर ही IPL 2025 में कोलकाता की टीम के कप्तान हो सकते हैं. हलाकि अब टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेती है ये देखने वाली बात होगी.

IPL 2025 के लिए KKR का पूरा स्क्वॉड:

सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा और मयंक मार्कंडेय

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का बवंडर, 61 गेंद पर 134 रन, 13 चौके 9 छक्कों की बरसात