RCB

RCB:  इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) को लेकर सभी टीमें अलग-अलग रणनीति बना रही हैं। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) भी इस सीजन मेगा ऑक्शन के लिए तैयार है और कई स्टार खिलाड़ियों को लेकर अपनी टीम मजबूत करना चाहेगी।

IPL 2025 से पहले कप्तान Faf Du Plessis को रिलीज कर सकती है RCB

17 सालों के इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में आज तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम इस साल मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम में कई बड़े बदलाव कर सकती है। इस दौरान आरसीबी टीम अपने कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को टीम से बाहर कर सकती है। हालांकि, फॉफ डु प्लेसिस को टीम से बाहर करने पर आरसीबी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। फॉफ डु प्लेसिस ने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रहे हैं। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी रिलीज किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Glenn Maxwell का पत्ता कटना तय

स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले कई सालों से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं, जिसमें से पिछले कुछ सालों से वें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, मैक्सवेल आईपीएल में हमेशा ही नीलामी में ऊंचे दामों पर बिकते हैं, लेकिन कभी भी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इस साल मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल पर एक बार फिर से बड़ी बोली लग सकती है और मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स जैसी टीम उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं।

Hardik Pandya के दोस्त KL Rahul को बनाया जा सकता है कप्तान

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के दोस्त केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। केल राहुल इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान की भूमिका निभाते हैं। हालांकि, खबर आ रही है केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है। इसके साथ ही विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन और रीस टॉप्ले को रिटेन किया जा सकता है।

VIDEO: विजय हज़ारे में आया Abhishek Sharma का तूफ़ान, सिर्फ 26 गेंदों में जड़ दिए 122 रन|

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज हारते ही रियान पराग पर टूटा दुखों का पहाड़, रोहित के छोटे भाई के कारण हमेशा के लिए हुए टीम इंडिया से बाहर