Suresh Raina: टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के समाप्त होने के 2 हफ्ते के अंदर आईपीएल 2025 के सीजन का शुभारंभ होने वाला है.
उससे पहले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बतौर खिलाड़ी लिए गए संन्यास से यू-टर्न लेते हुए इस टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया है. अगर आप भी मिस्टर IPL के क्रिकेट फील्ड पर वापसी की ख़बरों के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए.
एशियन लीजेंड लीग 2025 में खेलते नजर आएंगे सुरेश रैना
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एशियन लीजेंड लीग 2025 के संस्करण की शुरुआत 10 मार्च से होने वाली है. 10 मार्च से शुरू होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट में सुरेश रैना (Suresh Raina) भी लंबे समय के बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी करते हुए नजर आएंगे. इस टी20 टूर्नामेंट में सुरेश रैना इंडियन रॉयल्स की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
शिखर धवन, इरफान समेत कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी है टीम का हिस्सा
एशियन लीजेंड लीग 2025 के संस्करण में 5 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें इंडिया, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और एशियाई टीम है. वहीं इंडियन रॉयल्स (Indian Royals) की बात करें तो इस टीम में सुरेश रैना के अलावा शिखर धवन, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान समेत कई पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है. वहीं टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी वर्ल्ड चैंपियन पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल को मिली हुई है.
एशियन लीजेंड लीग 2025 में इंडियन रॉयल्स का टीम स्क्वॉड
शिखर धवन, सुरेश रैना, नमन ओझा, युसूफ पठान, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, मनोज तिवारी, एस बद्रीनाथ, फैज फजल, मनप्रीत गोनी, शादाब जकाती, करणवीर सिंह, अनुरीत सिंह, बरिंदर सरन, मुनाफ पटेल और सुदीप त्यागी