Delhi Capitals: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल एक से बढ़कर एक बेहतरीन टूर्नामेंट्स होने जा रहे हैं। इस साल की शुरुआत में सबसे पहले सबसे बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट जो होने जा रहा है वह चैंपियंस ट्रॉफी है। उसके बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस फाइनल भी खेला जाएगा। आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से हो सकती है। लेकिन अभी तक इसके आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
मगर इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है और उन्होंने किसी भारतीय या विदेशो को नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपना कप्तान बनाया है।
इस खिलाड़ी को Delhi Capitals ने सौंपी कप्तानी
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने जिस खिलाड़ी को अपने टीम की कमान सौंपी है वह कोई और नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार सिकंदर रजा हैं। मालूम हो कि डीसी ने सिकंदर रजा को आईपीएल की नहीं बल्कि आईएलटी टी20 (ILT20) में दुबई कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी है। पाकिस्तान में जन्में सिकंदर रजा ILT20 सीजन 3 में दुबई की टीम को लीड करते दिखाई देने वाले हैं।
ILT20 में दुबई को लीड करेंगे सिकंदर रजा
मालूम हो कि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर सिकंदर रजा ILT20 के पहले सीजन यानी 2023 से ही इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं और पहली बार कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। बीते सीजन इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर संभाल रहे थे। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह इस टूर्नामेंट के कैसा प्रदर्शन करेंगे।
11 जनवरी 2025 से शुरू होगा टूर्नामेंट का आगाज
बताते चलें कि ILT20 के सीजन 3 यानी ILT20 2025 का आगाज 11 जनवरी 2025 से होने जा रहा है और इसका फाइनल 9 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। इस सीजन दुबई की टीम अपना पहला मैच एमआई एमेरिट्स के खिलाफ 11 जनवरी को ही खेलते दिखाई देगी।