Before IPL 2025, the name of the captain of RCB has been confirmed, the franchise is handing over the responsibility to the one who could not win the World Cup for India!

RCB: आईपीएल 2021 के बाद से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को लीड करने की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) संभाल रहे थे। लेकिन इस सीजन वह इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और दोबारा उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। इस वजह से अब यह टीम किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तानी सौंपने वाली है।

मौजूदा जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 में आरसीबी को लीड करने की जिम्मेदारी एक ऐसा खिलाड़ी संभाल सकता है, जो भारत को वर्ल्ड कप जैसा बड़े टूर्नामेंट में लीड कर चुका है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करता दिखाई दे सकता है।

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी कर सकता है आरसीबी की कप्तानी

virat kohli rcb

मौजूदा जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 से आरसीबी को लीड करने की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) संभाल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार किंग कोहली एक बार फिर कप्तानी करने को पूरी तरह से तैयार हैं, जिस वजह से यह टीम उन्हें वापस से कप्तान बनाने जा रही है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है। मगर आरसीबी के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का भी यही मानना है कि वह कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

एबी डिविलियर्स ने कही ये बात

अपने यूट्यूब चैनल पर एबी डिविलियर्स ने बताया है कि काफी आसार हैं कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली संभाल सकते हैं। हालांकि डिविलियर्स ने साथ में यह बात भी कही है कि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या किंग कोहली फिर से आरसीबी को लीड करेंगे।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है विराट कोहली के कप्तानी का रिकॉर्ड

मालूम हो कि किंग कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम एक दो नहीं बल्कि 4 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने में नाकामयाब रही है। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप भी गंवाया है। यही नहीं आईपीएल में उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 143 मैचों में 66 में जीत दर्ज की है। जबकि उसे 70 में हार को सामना करना पड़ा है। इस बीच 3 मैच टाई और 4 ड्रा रहे हैं।

नोट – अभी तक आधिकारिक तौर पर आरसीबी ने अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। मगर जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है और रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ही कप्तानी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जिसकी हुई थी हार्दिक पांड्या से भयंकर लड़ाई, उसी पर रोहित शर्मा ने लुटाया प्यार, मुंबई इंडियंस में बनाएंगे अपना जोड़ीदार!