Before IPL 2025, the name of the new captain of SRH came out, Kavya Maran can hand over the responsibility to the one who gives Rohit sleepless nights

IPL 2025 SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को लीड करने की जिम्मेदारी पैट कमिंस (Pat Cummins) संभालते दिखाई दिए थे। कमिंस की कप्तानी में इस टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था और यह टीम ट्रॉफी भी जीत सकती थी। लेकिन फाइनल में खराब प्रदर्शन के चलते यह टीम ऐसा नहीं कर सकी।

लेकिन अब यह टीम ट्रॉफी उठा सकती है और इस सीजन इस टीम की कप्तानी एक ऐसे खिलाड़ी को मिल सकती है, जोकि रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस टीम को कौन लीड कर सकता है।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

travis head srh

दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद को लीड करने की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) संभाल सकते हैं, क्योंकि पैट कमिंस इस समय चोटिल हैं और चोटिल होने के चलते वह करीब दो-तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।

चोटिल हुए पैट कमिंस

ज्ञात हो कि पैट कमिंस को भारत के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ही पैरों में इंजरी हो गई थी। इसके बावजूद वह खेलते दिखाई दिए थे और हाल ही में वह इस चोट (एंकल इंजरी) के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हो गए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते दिखाई नहीं देंगे।

19 फरवरी से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लीड करने की जिम्मेदारी ट्रैविस हेड संभाल सकते हैं। ऐसे में एसआरएच की मालकिन काव्य मारन भी उन्हें ही कप्तान बना सकती हैं।

किसी अन्य खिलाड़ी के पास नहीं है अनुभव

बताते चलें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों में ट्रैविस हेड एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी कर सकते हैं। उनके अलावा इस टीम में जितने भी खिलाड़ी शामिल हैं सब सिर्फ गेंद या बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं। लेकिन कप्तानी में कोई कुछ खास नहीं कर सकता है। हालांकि अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले कमिंस फिट हो जाते हैं तो वही कप्तानी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हुआ आसान, रोहित-कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन चोटिल, टूर्नामेंट से हो सकता बाहर