IPL 2025 को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए है. विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है. इस बार आईपीएल में आपको काफी कुछ बदला हुआ नज़र आने वाला है. इस बार आईपीएल के मुक़ाबले में आपको कई बड़े खिलाड़ी नयी टीम के साथ नज़र आने वाले हैं.
वहीं लगभग सभी टीमों ने अपने कप्तान का नाम साझा कर दिया है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया है. लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. आइये आपको बताते हैं कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान.
राहुल बन सकते हैं कप्तान
IPL 2025 में काफी कुछ बदला हुआ नज़र आने वाला है. कई टीमों में आपको नए कप्तान नज़र आएंगे. वहीं लगभग सभी टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है लेकिन दिल्ली ने अभी तक इसको लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है. लेकिन एक बड़ी हिंट दिल्ली के खेमे से निकल कर सामने आयी है.
दरअसल दिल्ली की टीम अपने कप्तान के रूप में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केेएल राहुल को चुन सकती है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की टीम ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्वीटर) के कवर फोटो में केएल राहुल की तस्वीर लगाई है जिसके बाद ये माना जा रहा है की राहुल ही हो सकते हैं दिल्ली के नए कप्तान.
राहुल के पास है अनुभव
बता दें पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत हुआ करते थे लेकिन इस बार हुए मेगा ऑक्शन में वो लखनऊ के साथ चले गए जिसके बाद अब टीम को एक नए कप्तान की ज़रुरत है. हलाकि इस रेस में अक्सर पटेल भी आगे हैं अक्सर पहले से ही टीम के वाईस कप्तान हैं. वहीं राहुल की अगर बात करे तो राहुल के पास एक अच्छा अनुभव है.
राहुल ने पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी संभाली है. दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को 14 करोड़ में टीम में शामिल किया है. ऐसे में वो टीम के लिए एक बेहतर कप्तान का विकल्प बन सकते हैं. हलाकि ये सब महज़ एक कयास है अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.