IPL 2025: इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने से पहले एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सैम को आईपीएल से पहले ही कप्तान बना दिया गया है। सैम कुरान इंग्लैंड की टीम का हिस्सा भी नहीं थे फिर भी उनको इस टीम ने अपना कप्तान नियुक्त किया है। तो चलिए जानते हैं कि किस टीम ने सैम करन को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
वेटिलिटी ब्लास्ट में सरे के कप्तान बने सैम करन
आपको बता दें, कि इंग्लैंड में होने वाली टी20 लीग वेटिलिटी ब्लास्ट में सरे की टीम ने अपना कप्तान बनाया है। करन ने अपनी पूरी क्रिकेट सरे की टीम से ही खेली है और अब उन्हें कप्तान बनाकर उन्हें उनके अच्छे प्रदर्शन का फल दिया गया है।
सैम करन को सरे की टीम ने तब कप्तानी दी है जब वो इंग्लैंड की टीम से बाहर है और हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद कप्तानी छोड़ दी है और ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड वनडे में एक कप्तान की तलाश की कर रही है और साईं करन इसके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है।
पहले भी कर चुके हैं कप्तानी
सैम करन इसके पहले भी सरे की टीम की कप्तानी कर चुके है। उन्होंने क्रिस जॉर्डन की अनुपस्थिति में 3 मैचों में सरे की टीम की कप्तानी की थी और अब वो शुरुआत से ही ये जिम्मेदारी संभाल रहे होंगे। इसके बाद करन ने आईपीएल में भी कप्तानी की थी।
उन्होंने धवन के चोटिल होने के चलते पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली थी और 11 मैचों में टीम को लीड किया था। हालांकि वो अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करा पाए थे।
IPL 2025 में चेन्नई की टीम से खेलेंगे सैम करन
सैम करन को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है और अब आईपीएल में उनकी घर वापसी हो रही है। सैम करन जल्द ही आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई की टीम से जुड़ जाएंगे। सैम करन के आने से न सिर्फ चेन्नई की टीम बल्कि उनके फैंस भी काफी खुश है।
सैम करन 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज बने थे उसके बाद अगले साल हुए वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था जिसके कारण उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
Also Read: राहुल-अय्यर-सिराज की एशिया कप 2025 में वापसी, कुल ये 15 खिलाड़ी टीम इंडिया का होंगे हिस्सा