Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 3 दिग्गजों का निधन, बुरी तरह रो पड़े रोहित-कोहली

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) कल से शुरु हो रहा है, जिसके लिए खिलाड़ी संग फैंस भी तैयार हैं। पिछले सालकी चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैच में भिड़ने को तैयार हैं। लेकिन इससे पहले ही एक बुरी खबर आ रही है।

दरअसल रिपोर्ट है कि लीग से पहले ही खबर आ रही है क्रिकेट जगत के 3 खिलाड़ियों का निधन हो गया है। इस घटना से पूरे क्रिकेट जगत में मातम सा छा गया है। आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिसके निधन पर रोया पूरा क्रिकेट जगत-

इन 3 खिलाड़ियों का हुआ निधन

पद्माकर शिवालकर

Padmakar Shivalkar

बता दें अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट के पद्माकर शिवालकर (Padmakar Shivalkar) के रूप में बहुत बड़ी क्षति हुई है। दरअसल मुंबई के पूर्व दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवालकर का 3 मार्च को 83 साल की आयु में निधन हो गया है। इस घटना पर बीसीसीआई (BCCI) ने भी शोक जताया था। शिवालकर की गिनती भारत के महान स्पिन में होती है। शिवालकर के निधन की पुष्टि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने की थी। बता दें शिवालकर ने 146 घरेलू मैच में खेले हैं।

जुनैद जफ़र खान

इस कड़ी में अगला नाम पाकिस्तान मूल खिलाड़ी जुनैद जफ़र खान का नाम आता है। पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जुवैद जफ़र खान का निधन मैदान पर ही ज्यादा गर्मी के कारण हुआ। आज कल मैदान पर मौत की घटना बढ़ती जा रही हैं। बता दें भीषण गर्मी के कारण उनका निधन बीच मैच में ही हो गया, वह मैच के दौरान 4 बार ग्राउंड पर गिरे थे।  बता दें शनिवार की शाम 4 बजे कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के बीच मैच खेला जा रहा था, उसी दौरान यह घटना घटित हुई।

अखिल पी. श्रीनिवासन

कुछ दिन पहले क्रिकेट के मैदान से एक और घटना सामने आई थी  जिसमें केरल के एक युवा क्रिकेटर की बिजली गिरने से मौत हो गई। यह घटना केरल की है जहां 28 वर्षीय अखिल पी. श्रीनिवासन का खेल के मैदान पर ही अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। इस घटना के बाद सब सदमें हैं। बिजली गिरने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया हालांकि इलाज के दौरान ही अखिल की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: इन 2 स्टार खिलाड़ियों के लिए लॉकडाउन साबित हुआ मनहूस, पूरे 5 साल भी नहीं टिकी शादी, रातोंरात हुआ तलाक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!