Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2026 से पहले दिनेश कार्तिक ने उठाया बड़ा कदम, इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का किया फैसला

Before IPL 2026, Dinesh Karthik took a big step, decided to play for this franchise.

Dinesh Karthik – पाठकों! भारतीय क्रिकेटर और RCB के बैटिंग कोच व मेंटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक बार फिर मैदान पर बल्ला थामते नजर आने वाले हैं। आपको बता दे IPL 2026 से पहले उन्होंने अपने करियर को नई दिशा देते हुए फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया है।

दरअसल, कार्तिक (Dinesh Karthik) को यूएई (UAE) आधारित ILT20 लीग की टीम शारजाह वॉरियर्ज़ ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। और तो और वह श्रीलंका के कुशल मेंडिस की जगह टीम का हिस्सा बने हैं।

कार्तिक का IPL 2026 से पहले बड़ा फैसला

dinesh-karthik-will-seen-as-a-commentator-in-eng-vs-aus-ashes-series-2023याद दिला दे हाल ही में आईपीएल (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बतौर कोच टीम को अपना पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब आईपीएल (IPL) 2026 से पहले उन्होंने एक बार फिर बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरने का फैसला कर सभी को चौंका दिया है।

Also Read – मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार, टीम इंडिया के सामने रख दी नामुमकिन शर्त!

इस पर कार्तिक ने कहा, “मैं शारजाह वॉरियर्ज़ टीम से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। यह एक युवा टीम है, जो खास उपलब्धियां हासिल करना चाहती है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं। शारजाह का मैदान क्रिकेट इतिहास में खास जगह रखता है और वहां खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है।”

T20 क्रिकेट में कार्तिक का अनुभव

तो वहीं 39 वर्षीय दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने लंबे करियर में अब तक 412 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7,437 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 136.66 का रहा है और उन्होंने 35 अर्धशतक भी जड़े हैं।

इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए उन्होंने 60 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 142.61 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं T20 प्रारूप में उन्हें एक फिनिशर और डेथ ओवर्स में खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। लिहाज़ा, यही वजह है कि शारजाह वॉरियर्ज़ ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाकर स्क्वॉड को और मजबूत किया है।

शारजाह वॉरियर्ज़ का स्क्वॉड और कार्तिक की भूमिका

साथ ही बता दे शारजाह वॉरियर्ज़ की कप्तानी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी कर रहे हैं। टीम में कार्तिक (Dinesh Karthik) के अलावा टिम डेविड, सिकंदर रज़ा, जॉनसन चार्ल्स, टॉम कोहलर-कैडमोर और सौरभ नेत्रवलकर जैसे नाम शामिल हैं। वहीं खास बात यह है कि कार्तिक (Dinesh Karthik) यहां अपने आरसीबी (RCB) के साथी टिम डेविड के साथ फिर से जुड़ेंगे।

इस पर टीम के हेड कोच जेपी डुमिनी ने कहा:  “दिनेश कार्तिक बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और क्रिकेट की समझ युवा खिलाड़ियों को बहुत फायदा पहुंचाएगी। हम सभी उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।”

IPL 2026 पर नजर

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का यह कदम सीधे तौर पर आईपीएल (IPL) 2026 से भी जुड़ा माना जा रहा है। क्यूंकि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर लंबे समय तक खेलने के बाद अब वह विदेशी लीग में अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी का जलवा दिखाकर अगले आईपीएल (IPL) से पहले एक मजबूत वापसी करना चाहते हैं।

ऐसे में उनकी मौजूदगी से न केवल शारजाह वॉरियर्ज़ को मजबूती मिलेगी, बल्कि आईपीएल (IPL) के लिए उनकी तैयारी भी पुख्ता होगी।

Also Read – अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, 18 खिलाड़ियों के दल में 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

FAQs

दिनेश कार्तिक किस टीम के लिए ILT20 में खेलेंगे?
दिनेश कार्तिक यूएई की शारजाह वॉरियर्ज़ टीम के लिए ILT20 में खेलेंगे।
IPL 2026 से पहले दिनेश कार्तिक का यह फैसला क्यों अहम है?
क्योंकि वह अपने अनुभव और फॉर्म को बनाए रखते हुए IPL 2026 के लिए बेहतर तैयारी करना चाहते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!